अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नामांकन बढ़ाने की कवायद, आरटीई लॉटरी को किया स्थगित

राजस्थान में शिक्षा के स्तर को सुधारने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं. और वर्तमान में लगातार हर जिले में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की प्रक्रिया जारी है. वहीं अब इन स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए भी शिक्षा विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी है. इसी कवायद के बीच शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत निकाली जाने वाली लॉटरी को स्थगित कर दिया गया है.

आवेदन प्रक्रिया पूरी, 20 अप्रैल को निकलनी थी लॉटरी

आरटीई के तहत होने वाले प्रवेश की अगर बात की जाए तो शिक्षा विभाग की ओर से आरटीई के तहत होने वाले प्रवेश को लेकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. वहीं दूसरी ओर 20 अप्रैल को लॉटरी निकालने के साथ ही आगे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जानी थी. लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही लॉटरी निकलने से पहले ही लॉटरी को  शिक्षा विभाग की ओर से स्थगित करने का फैसला लिया गया.

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब होगी आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश की अगर बात की जाए तो स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन 4 मई से 9 मई 2023 तक होने हैं. आवेदन प्रक्रिया के बाद 11 मई को प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. इसके साथ ही 12 अप्रैल को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश की लॉटरी निकाली जाएगी. 

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कम प्रवेश का डर

आरटीई प्रवेश की लॉटरी स्थगित करने के बाद अब निजी स्कूल संचालकों ने विरोध शुरू कर दिया है. निजी स्कूल संचालकों ने आरोप लगाते हुए कहा की शिक्षा विभाग की ओर से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नामांकन का डर अब शिक्षा विभाग को सताने लगा है. जिसके चलते शिक्षा विभाग ने आरटीई की लॉटरी स्थगित करते हुए पहले महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि आरटीई की लॉटरी कब निकाली जाएगी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img