कनोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में चल रहे अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव कस्तूरी 2023 में दूसरे दिन का शुरुआत क्विज़ प्रतियोगिता से हुई, जिसमें 16 संस्थानों के प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने ज्ञान को दिखाया. क्विज़ में तीन राउंड हुए, जिसमें प्रथम सामान्य ज्ञान, दूसरा मल्टीमीडिया राउंड और तीसरा रैपिड फायर राउंड रहा. प्रथम स्थान पर परिष्कार कॉलेज की टीम रही. कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
फंटूश मिमिक्री प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्र
‘फंटूश’-मिमिक्री प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने विभिन्न कलाकारों जैसे अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ़, कार्तिक आर्यन, कंगना रनाउत और विद्या बालन जैसे कलाकारों की मिमिक्री कर सभी को गुदगुदाया. प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में संजय बैद, सुबोध पीजी कॉलेज प्रथम, प्रखर शर्मा, महाराजा कॉलेज द्वितीय रहे
कुकिंग प्रतियोगिता में उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
‘स्नैक- अटैक’ पाक-कला अंतर महाविद्यालय कुकिंग प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने ब्रेड इडली, प्रोटीन कबाब, तवा पनीर व्रैप और बाजरे की टिकली जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बना पाक-कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में रेणु देराश्री और दीपाली देराश्री ने पहला एवं आयशा शेख और हंसिका शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
छात्र-छात्राओं ने कोडिंग कला को दर्शाया
’कोड वार’ में 9 टीमों ने अपनी कोडिंग की कला को दर्शाया. इस में प्रतिभागियों ने सी और सी प्लस प्लस में कोडिंग की. इसे और रोमांचक बनाने के लिए उनके मॉनिटर ऑफ कर दिये गये थे. इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी कॉमर्स कॉलेज से रूप नारायण सैनी और रोहन सेन को प्रथम स्थान मिला. कनोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय से ख़ुशी गोयल और साक्षी द्विवेदी को द्वितीय स्थान मिला.
‘डेक्लेमेशन’ (भाषण-सार-प्रस्तुति) और बिट्स का रहा शानदार आयोजन
‘डेक्लेमेशन’ (भाषण-सार-प्रस्तुति) प्रतियोगिता में भी 18 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. और मशहूर हस्तियों के प्रसिद्ध भाषणों का सार प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों ने ग्रेटा थनबर्ग, अटल बिहारी वाजपेयी और मार्टिन लूथर किंग जैसी नामी हस्तियों के भाषणों का सार प्रस्तुत किया. अपनी प्रतिभा से निर्णायकों को लुभाकर कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की आशी अग्रवाल और दीक्षा जांगिड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. महारानी कॉलेज की अंजलि कुमावत और परिष्कार कॉलेज के केशव दवे द्वितीय स्थान पर रहे. तो वहीं ‘बीट्स’- द वेस्टर्न डांस कम्पटीशन में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. प्रतिभागियों ने आवारी, वाथी कमिंग, वो लड़की और चुनरी-चुनरी जैसे लोकप्रिय गानों पर नृत्य कर सबको खूब लुभाया. पोद्दार कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार से नवाज़ा गया और महाराजा कॉलेज के छात्र द्वितीय रहे.