JEE मेन का पहला सेशन इसी महीने, अभी करें आवेदन

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग ( JEE ) परीक्षा के पहले सेशन का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने जा रहा है. परीक्षा का आयोजन जहां जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा तो वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों के पास अब बहुत कम समय बचा है. जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी तक होगा. ऐसे में अब जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों के पास महज एक दिन का समय बचा है.

24 जनवरी से 31 जनवरी तक 7 दिनों तक होगी परीक्षा

जेईई मेन जनवरी सेशन का आयोजन 24 जनवरी से शुरू होगा. 24 जनवरी से 29 जनवरी तक लगातार 5 दिनों तक परीक्षा आयोजित होगी तो वहीं 30 और 31 जनवरी को भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. तो वहीं जेईई मेन के दूसरे सेशन का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा जिसकी परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 से 12 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. जेईई मेन के दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से किए जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन से पहले जेईई मेन परीक्षा से जुड़ी खबर जानना जरुरी

जेईई मेन के लिए इस प्रकार आवेदन शुल्क निर्धारित

जनवरी में आयोजित होने जा रही जेईई मेन परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस ( EWS ) वर्ग और ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए 1 हजार रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है तो वहीं इसी कैटेगरी में महिला विद्यार्थी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 800 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है,

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का ध्यान रखना आवश्यक

छात्रों को आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी देखना जरुरी होगा. नहीं तो छात्रों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. को छात्र साल 2021,2022 में 12वीं पास कर चुके हैं और जो छात्र 2023 की परीक्षा देने जा रहे हैं. वो सभी छात्र आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. इसके साथ ही आवेदन करने वाले छात्रों का विज्ञान (SCIENCE)  से 12वीं पास करना अनिवार्य होगा. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img