फूड सेफ्टी ऑफिसर एग्जाम 27 को : तीन दिन पहले अपलोड होंगे एडमिट कार्ड

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 27 जून 2023 को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान के अजमेर, जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर मुख्यालय पर सेंटर बनाए गए हैं।

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उत्तर परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा दिनांक से 3 दिन पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियम समय से 60 मिनट पूर्व प्रवेश लेना होगा। सभी अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जाएगा।

पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर लाना होगा प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड नहीं होने की उपस्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा मतदान पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव से परीक्षा केंद्रों में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना कार्ड लाइंस की पूर्णता पालन करनी होगी। आयोग द्वारा करुणा शंकर विद्यार्थी को परीक्षा हेतु प्रथक से व्यवस्था की जाएगी इसके लिए करना संक्रमित अभ्यर्थियों को परीक्षा दिनांक से 1 दिन पूर्व 4:30 बजे तक कोरोना संक्रमित संबंधित रिपोर्ट में अन्य दस्तावेज दिखाने होंगे।

examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ईमेल एवं फोन नंबर 0145–2635255 पर सूचित करना आवश्यक होगा। यह धारिता अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा करुणा शंकर में से ग्रसित अभ्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी।

एजुकेशन चौक के लिए स्‍नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img