एनएसयूआई का स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जीवन पर लगी प्रदर्शनी

9 अप्रैल 1971 में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की स्थापना हुई. और 9 अप्रैल 2023 में एनएसयूआई के स्थापना के 52 वर्ष पूरे हो चुके हैं. एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर एनएसयूआई राजस्थान की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक खास प्रदर्शनी आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तीन बार मुख्यमंत्री बनने तक के पूरे राजनीतिक जीवन को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया.

राजस्थान एनएसयूआई के पहले अध्यक्ष थे अशोक गहलोत

एनएसयूआई की स्थापना जहां 1971 में हुई. वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत के राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1973 में हुई. जब वो राजस्थान एनएसयूआई के पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए. इसके बाद 1979 में जोधपुर शहर कमेटी का अध्यक्ष, उसके बाद 1982 में अशोक गहलोत को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल किया गया. अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव से लेकर अध्यक्ष तक का सफर तय किया. 1985 से 1999 तक अशोक गहलोत 6 बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. अशोक गहलोत तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कार्यक्रम में वीसी के जरिए जुड़ते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें 1973 में पहली पार एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इंदिरा गांधी ने उनको यह मौका दिया. जब एनएसयूआई का गठन हुआ तब लोग नाम तक नहीं जानते थे, और आज हर राजनेता की जुबान पर एनएसयूआई का नाम है. हर मुद्दा जो समाज को टच करता है, उस पर एनएसयूआई कार्यक्रम और सेवा के जरिए अपनी अमिट छाप छोड़ता है. जिसकी वजह से एनएसयूआई में छात्रों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अपील

एनएसयूआई स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि कई गांव तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंचती है. एनएसयूआई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे, इसके लिए इस काम को हाथ में लें और आमजन तक इसकी जानकारी पहुंचाने की व्यवस्था करें. 

एनएसयूआई का पौधा आज बन चुका वट वृक्ष- अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एनएसयूआई का जो पौधा रोपा था आज वो वट वृक्ष बन गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 अप्रैल से प्रदेश की नई योजनाओं से जुड़ने के लिए शुरू होने वाले विशेष शिविर से लोगों को जोड़ने के लिए एनएसयूआई का आह्वान किया. साथ ही कहा कि सरकार का महंगाई, नौकरी पर फिक्स है. प्रदेश शांति भाईचारा रहे, इसको लेकर के पीस एंड नॉन वायलेंस विभाग खोलने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य है.

प्रदर्शनी में दिखाया गया मुख्यमंत्री का राजनीतिक जीवन

राजस्थान एनएसयूआई की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजनीतिक जीवन को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया. जिसमें मुख्यमंत्री के पहले एनएसयूआई अध्यक्ष बनने से लेकर तीन बार तक मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को सजीव तरीके से पेश किया गया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img