तीन साल बाद हो रहा राजस्थान यूनिवर्सिटी का घूमर, करीब 40 से ज्यादा टीमें लेंगी हिस्सा

राजस्थान विश्वविद्यालय की शान कहे जाने वाले घूमर इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन 5 और 6 अप्रैल को होने जा रहा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के घूमर पंडाल में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. वहीं घूमर इंटरनेशनल फेस्टिवल में देश विदेश की करीब 40 से ज्यादा टीमों के हिस्सा लेने का अनुमान है. इसके साथ ही फेस्टिवल में हिस्सा लेने आने वाली टीमों को जयपुर के विभिन्न स्थलों पर भी भ्रमण करवाया जाएगा.

करीब 35 अलग-अलग कार्यक्रमों का होगा आयोजन

5 और 6 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे घूमर इंटरनेशनल फेस्टिवल में 35 अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मोनो एक्टिंग, डांस, म्यूजिक, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, डिबेट, मिस्टर एंड मिस घूमर, बेंत बाजी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. दो दिवसीय फेस्टिवल में 4 अलग-अलग जगहों पर आयोजन किया जाएगा. साथ ही पंडाल में करीब 2 हजार 500 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

कोरोना के चलते तीन साल बाद हो रहा घूमर

हर साल फरवरी के महीने में घूमर का आयोजन करवाया जाता है. लेकिन कोरोना के चलते साल 2020 से घूमर इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो पाया था. तीन साल बाद घूमर का आयोजन इस साल होने जा रहा है. घूमर को लेकर राविवि डीएसडब्ल्यू की ओर से सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. फेस्टिवल में जहां नेपाल टीम की सहमति मिल चुकी है. नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी साथ ही राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली की करीब 25 यूनिवर्सिटी की सहमति मिल चुकी है. वहीं अन्य टीमों की सहमति अभी मिलना बाकी है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की घूमर में देश विदेश की करीब 40 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी. 

इन स्थानों पर घुमाया जाएगा टीमों को

5 और 6 अप्रैल को जहां घूमर इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन होगा वहीं 7 अप्रैल को घूमर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को “पधारो म्हारे देश” की थीम पर जयपुर भ्रमण करवाया जाएगा. प्रतिभागियों को सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, हवामहल, जल महल, अल्बर्ट हॉल, आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़ किला घुमाया जाएगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img