राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ की ओर से हर साल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन इस साल होने जा रहा है. कोरोना के चलते पिछले तीन सालों से अंतरराष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल और घूमर का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन वर्तमान में कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही अब राजस्थान यूनिवर्सिटी की पहचान घूमर का आयोजन इस साल 5 और 6 अप्रैल को आयोजित हो रहा है. जिसकी तैयारी राजस्थान यूनिवर्सिटी डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर से तेज कर दी गई है.
35 तरह के अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
5 और 6 अप्रैल को आयोजित होने वाले घूमर कार्यक्रम को लेकर अब यूनिवर्सिटी की ओर से अपनी तैयारी तेज कर दी गई है. इसके साथ ही दो दिनों तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल में कुल 35 तरह के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिनमें आकर्षण का केन्द्र मोनो एक्टिंग, डांस, म्यूजिक, नुक्क्ड़ नाटक, रंगोली, डिबेट, मिस्टर एण्ड मिस घूमर रहने वाले हैं. इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. यूथ फेस्ट की तरह घूमर में भी मौके पर ही एंट्री की जाएगी. जिससे विद्यार्थी आसानी से प्रवेश ले सकेंगे, कार्यक्रम में यूथ फेस्टिवल में प्रथम और द्वितीय रही टीमों को सीधे एंट्री मिलेगी.
इस साल कार्यक्रम में किया जा रहा नवाचार
राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से इस साल आयोजित होने जा रहा अंतरराष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल में एक नया नवाचार होने जा रहा है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने वाली सभी प्रतिभागियों को जयपुर भी घुमाया जाएगा. जयपुर की विभिन्न विरासत सहित संस्कृत और साहित्य से इन प्रतिभागियों को अवगत करवाया जाएगा. हालांकि यूनिवर्सिटी की ओर से इन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां प्रतिभागियों को घुमाया जाना है.
अंतरराष्ट्रीय रूप देने के लिए निमंत्रण भेजना शुरू
5 और 6 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा घूमर और अंतरराष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी DSW की ओर से अन्य यूनिवर्सिटी को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया गया है. जिससे कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय रूप दिया जा सके. कार्यक्रम के लिए कंवीनर प्रो.अंजलीका शर्मा, को-कन्वीनर डॉ अमिता राज गोयल, एसोसिएट DSW डॉ दीपा मोरदिया, डॉ श्वेता खंडेलवाल, डॉ संजू चौधरी, डॉ चित्रा चौधरी, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ आशु राम समेत छात्र कॉर्डिनेटर व वॉलिंटियर्स भूमिका निभाएंगे.
छात्र पदाधिकारियों के साथ हो रही मीटिंग
5 और 6 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा कार्यक्रम को लेकर लगातार मीटिंग की जा रही है. डीएसडब्ल्यू की ओर से छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी. महासचिव अरविंद जाजड़ा, उपाध्यक्ष अमीषा, रिसर्च रिप्रेजेंटेटिव रामस्वरूप, स्टूडेंट्स इवेंट कॉर्डिनेटर कुश कुमार शर्मा के साथ मीटिंग की जा रही है.