राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगीत विभाग का स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कार्यक्रम में की शिरकत

राजस्थान विश्वविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. स्वर्ण जयंती समारोह में “कलाओं में वसंत” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध कवि और निबंधकार  उदयन वाजपेयी ने शिरकत की. कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहे.

राविवि के संगीत विभाग की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

संगीत विभाग, राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी “कलाओं में वसंत” का आयोजन उद्घाटन सत्र का दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति राजीव जैन द्वारा की गई. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में आई.ए.एस. डॉ. केके पाठक मौजूद रहे. विशिष्ठ अतिथियों में प्रो. सी.एस.मेहता ( पूर्व डीन फैकल्टी ऑफ़ फाइन आर्ट्स, पूर्व हेड ड्राइंग एंड पेंटिंग, राजस्थान विश्वविद्यालय), पं. कुंदनमल शर्मा (प्रसिद्ध कलाकार एवं गुरु गायन), डॉ. शशि सांखला (प्रसिद्ध कलाकार एवं गुरु कत्थक), वासुदेव भट्ट (वरिष्ठ कलाकार, तमाशा शैली) ने शिरकत की. अतिथियों का स्वागत भाषण प्रो. प्रदीप शर्मा द्वारा दिया गया.

संगीत विभाग की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट की गई पेश

विभागाध्यक्ष डॉ. अंजलिका शर्मा द्वारा संगोष्ठी एवं विभाग के 50 साल पूरे होने पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में संगीत विभाग द्वारा अब तक की गयी प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई. स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में विभाग की स्मारिका “संगीत वारिधि” का भी विमोचन किया गया.  समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उदयन वाजपेयी (प्रसिद्ध कवि एवं निबंधकार) द्वारा बीज वक्तव्य के रूप में निम्न पंक्तियाँ कही गयी – “वसंत ऋतु, कलाओं में उद्दीपन का कार्य करती है।” कालिदास की प्रथम कृति ऋतुसंहारम में भी वसंत का अद्भुत वर्णन किया गया है. अभिनव गुप्त ने श्रृंगार रस को रसराज की संज्ञा दी है. आपके द्वारा गन्धर्व एवं गान के मध्य अंतर को भी विवेचित किया गया. इसी दौरान चलने वाले तकनीकी सत्र संगीत एवं दृश्य कलाओं में वसंत का अन्तः सम्बन्ध एवं प्रभाव पर प्रतिभागियों ने पत्र वाचन किये एवं अध्यक्षता आई.यू. खान जी ने की.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कार्यक्रम में की शिरकत

समारोह में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला भी उपस्थित हुए. स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान की कला एवं संस्कृति के विविध पक्षों पर चर्चा की. विभाग के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गयी. 

समारोह में दी गई राग की मधुर प्रस्तुति

उज्जैन से आए प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक सुधाकर देवली द्वारा वसंत राग में मधुर प्रस्तुति दी गयी. द्वितीय प्रस्तुति दुबई से पधारे प्रसिद्ध वायलिन कलाकार मोहम्मद हमामी द्वारा दी गयी. विशेष प्रस्तुति के रूप में विभाग के छात्र-छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. सांस्कृतिक संध्या में पद्मश्री मोहिनुद्दीन (सारंगी वादक) मुख्य अतिथि रहे. मीनाक्षी हूजा, वीणा कैसेट के के.सी.मालू एवं प्रो.अल्पना कटेजा विशिष्ट अतिथि रहे. इस संध्या की अध्यक्षता प्रो.माया रानी टाक द्वारा की  गयी. अनुभूति, नाट्य प्रस्तुति, योग प्रस्तुति एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने समां बांधा और दर्शकों की सराहना प्राप्त की.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img