राजस्थान में पहली बार आयोजित हुई कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. 246 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशकों के पदों पर 21 फरवरी मंगलवार से काउंसलिंग की प्रक्रिया होने जा रही है. चयनित 246 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए मंडल वार काउंसलिंग होगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है की 16 मार्च से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं से पहले इन सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
21 फरवरी से होगी काउंसलिंग
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित 246 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया की गति अब तेज होने लगी है. वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 में चयनित 246 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए मंगलवार से मंडल वार काउंसलिंग होने जा रही है. इसके साथ ही उम्मीद है की काउंसलिंग के तुरंत बाद इन अभ्यर्थियों के पोस्टिंग आदेश भी इसी दिन जारी किए जा सकते हैं. मंडल स्तर पर काउंसलिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है.
11.30 बजे से 1 बजे तक होगी काउंसलिंग
21 फरवरी को काउंसलिंग सुबह 11.30 बजे से 1 बजे तक की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची व पदस्थापन के लिए रिक्त पदों की सूची काउंसलिंग से एक दिन पहले विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. काउंसलिंग में वरीयता के आधार पर उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. काउंसलिंग के बाद बीकानेर मंडल के स्कूलों को 22 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक मिलेंगे.
इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
काउंसलिंग के बाद 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग, विधवा व परित्यक्ता, एकल महिला, भूतपूर्व सैनिक, पति-पत्नी प्रकरण शहीद परिवार के आश्रित सहित महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. संबंधित अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम के अनुसार विशेष वर्ग से संबंधित दस्तावेज पेश करने होंगे.
काउंसलिंग के पहले जरुरी जानकारी
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के 246 पदों पर होने जा रही इस काउंसलिंग में जाने से पहले जरुरी जानकारी आपके लिए जानना भी जरुरी है. 21 फरवरी मंगलवार को होने वाली काउंसलिंग में संबंधित अभ्यर्थियों को एक पहचान पत्र व मूल दस्तावेज एवं वरीयता अनुसार दस्तावेज ले जाने अनिवार्य रहेंगे.