प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, डीएलएड कॉलेजों की सीटों में हुई बढ़ोतरी

प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी है. प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के 2 वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम (डीएलएड) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने एक बड़ा तोहफा देते हुए डीएलएड कॉलेजों की सीटों में वृद्धि करने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा फैसला लेते हुए 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की निर्धारित सीटों में बढ़ोतरी की गई है.

राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद लिया गया निर्णय

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सीटों को बढ़ाने का फैसला लिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयन को 3 नए कॉलेजों को प्री डीएलएड परीक्षा 2022 की काउंसलिंग में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद तीन कॉलेजों में करीब 750 से ज्यादा सीटों पर इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल सकेगा.

री काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द होगा जारी

राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयन को काउंसलिंग में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब पाली, हनुमानगढ़ सहित एक अन्य जिले के कॉलेज में इन सीटों पर प्रवेश हो सकेगा. इन तीनों कॉलेजों में 250 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होनी है. इन तीनों कॉलेजों को शिक्षा विभाग की ओर से सीट भी आवंटित कर दी गई है. इससे पूर्व 10 कॉलेजों को मान्यता दी गई थी. नए कॉलेजों के शामिल होने से अब री काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img