राजस्थान में हो रहे पेपर लीक की घटनाओं को लेकर सरकार अब सख्ती के मूड में नजर आ रही है. वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग और सरकार गंभीर नजर आ रही है. आरपीएससी की ओर से जहां दोषी सभी 46 अभ्यर्थियों को पहले ही सभी परीक्षाओं से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है. तो वहीं अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में भी सभी 46 दोषी अभ्यर्थियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सभी परीक्षाओं से इन अभ्यर्थियों को आजीवन डिबार कर दिया गया है. इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की किसी भी परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में शामिल रहे 46 अभ्यर्थियों के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन सभी 46 अभ्यर्थियों को अब चयन बोर्ड की परीक्षाओं से आजीवन डिबार कर दिया है. जबकि राजस्थान लोक सेवा आयोग पहले ही यह निर्णय ले चुकी है. इसके बाद सरकार के निर्देश पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी फैसला लिया है. और सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले में लिप्त सभी 46 आरोपी अभ्यर्थियों को आजीवन चयन बोर्ड की परीक्षाओं से डिबार कर दिया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस नियम के तहत की कार्रवाई
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सभी 46 अभ्यर्थियों पर नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किए गए हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पकड़े गए नकल गिरोह में धारा 419, 420, 120 बी भारतीय दंड संहिता व धारा 3, 4, 6, 6A राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 व धारा 3, 6, 9, 10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 पुलिस थाना बेकरिया थाना सुखेर जिला उदयपुर में मामला दर्ज हुआ. इसमें यह सभी छात्र लिप्त हैं. ऐसे में इन सभी छात्रों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कार्रवाई की गई है.
24 दिसंबर को पकड़े गए थे 46 अभ्यर्थी
सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान का पेपर आयोजित होना था. लेकिन जालौर से उदयपुर जा रही बस में 46 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था. जिनके पास पेपर पहले से ही मौजूद था. जिसके बाद आरपीएससी ने सुबह 9 बजे से आयोजित होने वाले पेपर को रद्द करने का फैसला लिया था