गोविंद सिंह डोटासरा ने उठाई तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादलों की मांग, मांग पर मुख्यमंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

राजस्थान में अगर पिछले 5 सालों से एक मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई है तो वो है तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग, मांग को लेकर राजस्थान के हर हिस्से में धरने और प्रदर्शन देखने को मिले. वहीं कई बार राजधानी जयपुर में शिक्षकों को आंदोलन की राह पर भी उतरते हुए देखा गया. लेकिन अब लगता है कि चुनावी साल में राजस्थान के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों की सौगात मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तबादलों की मांग पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शिक्षकों की मौजूदगी में उठाई. 

शिक्षकों की मौजूदगी में पीसीसी चीफ ने उठाई मांग

राजस्थान कॉलेज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सत्कार कार्यक्रम का आयोजन था. और जब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा संबोधन करने आए तो उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पीड़ा को देखते हुए तबादलों की बात छेड़ दी. गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और ये शिक्षक अब कपड़े फाड़ेंगे .इसलिए जितना जल्द हो सके तृतीय श्रेणी शिक्षकों को जल्द ही तबादलों की सौगात दी जाए.

नई भर्ती से पहले हो शिक्षकों के तबादले- डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने संबोधन में कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक लम्बे समय से तबादलों की मांग कर रहे हैं. इसलिए जल्द से जल्द अधिकारियों को निर्देश देते हुए तबादलों पर काम शुरू करना चाहिए. साथ ही 48 हजार पदों पर होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से पहले तृतीय श्रेणी के तबादला प्रक्रिया होनी चाहिए.

किसी शिक्षक को दलाल के पास जाने की जरुरत नहीं- अशोक गहलोत

गोविंद सिंह डोटासरा के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा की सरकार ने हमेशा शिक्षकों को हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया है. और जल्द ही शिक्षकों को भी तबादलों की सौगात दी जाएगी. लेकिन मेरी एक सलाह है की कोई भी शिक्षक तबादले के लिए किसी दलाल के पास ना जाए. शिक्षक दलाल के झांसे में आ जाता है और इससे करप्शन बढता है. आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है. ऑनलाइन आवेदन से ही आपके तबादले होंगे.

दलाल के पास गए तो तबादला कर दूंगा रद्द- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों को चेतावनी भरी सलाह देते हुए कहा की अगर मुझे पता चला की कोई शिक्षक तबादलों के लिए दलाल के पास गया है तो अगर उस शिक्षक का तबादला होता भी होगा तो भी तबादला रद्द कर दूंगा. सरकार पूरी पारर्शिता के साथ काम कर रही है. पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई तो अब ये काम बीडी कल्ला भी बड़ी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img