जुलाई में हो सकते हैं ग्रेड-3 शिक्षकों के तबादले

राजस्थान में लगभग 10 लाख कर्मचारी है जिनमें से करीब 3.5 लाख स्कूल शिक्षक है। इनमें ग्रेड थर्ड शिक्षकों की संख्या करीब सवा दो लाख हैं,जिनके तबादले पिछले 4 साल से नहीं हुए हैं।

राजस्थान में सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले जुलाई में करने की तैयारी हो रही है। इन तबादलों के लिए निदेशालय ने 21 सूत्रीय गाइडलाइन बनाकर सरकार को भेज दी है। इन तबादलों में मंत्री विधायकों की डिजायर के अलावा गाइडलाइन के 21 बंधुओं को पूरा करने वाले शिक्षकों को ही प्राथमिकता मिलेगी। जिसके लिए यह शिक्षक पिछले काफी समय से आंदोलन भी कर रहे हैं। सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने तबादले के लिए पॉलिसी बनाने की घोषणा की थी सरकार की कोशिश चुनाव में जाने से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों को खुश कर देने की है।

किन शिक्षकों के होंगे तबादले

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जून में तबादलों से रोक हटने के साथ शिक्षकों से आवेदन मांगे जाएंगे। जिला बदलने के लिए वर्तमान जिले में 5 साल की नौकरी अनिवार्य होंगी। इसी के साथ ही पिछले 3 साल के रिजल्ट को भी देखा जाएगा। खराब परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों को तबादले में मौका नहीं मिलेगा। जिन भी विद्यालयों में लगातार 3 साल तक पांचवी और आठवीं के लिए 5 स्टार रैंकिंग हासिल की गई है उन स्कूलों में लेवल 1 व 2 को उनके पसंद की जगह पर ट्रांसफर में प्राथमिकता दी जाएगी।

पहले आवेदन करने वालों का क्या होगा

सरकार ने पिछले साल तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन मांगे थे। इस दौरान 85 हजार आवेदन आए थे। अगर इस साल फिर से दोबारा आवेदन मांगे गए तो यह संख्या बढ़ सकती है हालांकि अभी यह साफ तौर पर नहीं बोला जा सकता है। बता दें कि जिन लोगों ने पिछले साल आवेदन किया था उनको नए सिरे से आवेदन करना होगा या उनके पुराने आवेदनों पर भी विचार किया जाएगा। राजस्थान में करीब 10 लाख राज्य कर्मचारी है जिनमें लगभग 3.5 लाख स्कूली शिक्षक हैं। इनमें ग्रेड थर्ड शिक्षकों की संख्या करीब सवा दो लाख है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img