जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के एनुअल टेक्नो-कल्चरल फेस्ट “रिदम” 2023 का हुआ भव्य आगाज,फेस्ट का शुभारंभ भारतीय राजनीतिज्ञ एवं बॉलीवुड अभिनेत्री बीना काक और रोडीज फेम रणविजय द्वारा किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और वाइस चेयरपर्सन,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी अर्पित अग्रवाल, अमित अग्रवाल और जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्ट्रैटेजिक हेड धीमांत अग्रवाल भी मौजूद रहे.
युवा पीढ़ी को दिया गया सुनहरा अवसर- बीना काक
बीना काक ने अपने संबोधन में “भारतीय संस्कृति और कला” को इस साल के रिदम की थीम होने को सराहा और इस तरह के आयोजन को युवा पीढ़ी में भारतीय संस्कृति और विरासत से परिचित कराने का सुनहरा अवसर बताया. इसके बाद बारी थी यूथ सेंसेशन “रणविजय सिंह” से गुफ्तगू की जहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत के बारे में बात की और जेईसीआरसी के छात्रों के जोश और उत्साह की जमकर तारीफ की.
तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
इस तीन दिवसीय फेस्ट में कल्चरल, बिजनेस, स्पोर्ट्स और मीडिया से जुड़े करीब 60 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा “जेयू रोडीज” जहां रोडीज की तर्ज पर प्रतिभागियों के शारीरिक,मानसिक और भावनात्मक क्षमताओं को परखा गया. इसके साथ ही रोबो वॉर,हैकथॉन जैसे टेक्निकल इवेंट्स और गली क्रिकेट,बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस जैसे स्पोर्ट्स इवेंट्स भी रिदम का हिस्सा रहेंगे. इस साल रिदम की थीम “भारतीय संस्कृति और कला” रहेगी, भारत की समृद्ध संस्कृति,सभ्यता और कला को प्रदर्शित और संरक्षित करने के लिए नृत्य और संगीत से सजी प्रस्तुतियां भी इस फेस्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी.
दूसरे दिन कॉमेडियन देंगे प्रस्तुति
रिदम के दूसरे दिन जाने-माने कॉमेडियन राहुल दुआ दर्शकों को अपने चुटकुलों से गुदगुदाएंगे तो वहीं अंतिम दिन यूथ सेंसेशन रफ़्तार अपने रैप से सभी को रोमांचित करेंगे. रिदम 2023 के संरक्षक अर्पित अग्रवाल और अमित अग्रवाल,वाइस चेयरपर्सन जेईसीआरसी और धीमंत अग्रवाल, स्ट्रैटेजिक हेड, जेईसीआरसी ने इस फेस्ट को भारतीय संस्कृति और कला का महोत्सव बताया और इस तरह के आयोजन को छात्रों के “हॉलिस्टिक डेवलपमेंट” के लिए आवश्यक बताया. नितिन गुप्ता , एसडीओ जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने “रिदम” जैसे इवेंट्स को छात्रों के छिपे टैलेंट को बाहर लाने और उसे निखारने का एक सुनहरा अवसर बताया जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता हैं.