RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा पर उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, जल्द होगी कार्रवाई

आरपीएससी सेकेंड ग्रेड पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य बाबूलाल कटारा पर कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है. राजस्थान के युवा बेरोजगार जहां बाबूलाल कटारा पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं बाबूलाल कटारा को पद से हटाने की मांग भी तेज होने लगी है. इसी बीच बाबूलाल कटारा को पद से हटाने के मामले में राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने बड़ा बयान दिया है.

मुख्यमंत्री स्तर पर होगी कार्रवाई

सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में जब उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव से बाबूलाल कटारा को पद से हटाने का सवाल किया गया तो उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि राजस्थान में सबसे पहले नकल विरोधी कानून बनाया गया है और उसे लागू भी किया गया है. पेपर लीक करने वाले लोगों के मन में भय है. उन्हें कानून के कठघरे में लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. बाबूलाल प्रशासनिक सेवा में है. उसके खिलाफ जो भी कार्रवाई होगी वो मुख्यमंत्री स्तर पर होगी. प्रशासनिक विभाग इस मामले को देख रहा है. निश्चित रूप से इस पर सख्ती से कार्रवाई होगी.

टीवी और सोशल मीडिया हिंसा को दे रहे बढ़ावा

इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने टीवी और सोशल मीडिया पर भी जमकर हमला बोला. मंत्री राजेन्द्र यादव ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित सेमिनार में शिरकत करने के दौरान कहा कि पिछले कुछ महीनों में जो भी कांड हुए हैं, उनमें गैंगस्टर्स ने नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया है. वहीं बच्चों में भी इस प्रकार की प्रवृत्ति देखने को मिल रही है. 12 साल से ऊपर के बच्चे टीवी या सोशल मीडिया पर जो देखते हैं, उससे उन्हें हिंसा की ओर बढ़ावा मिल रहा है. कैसे उनकी मानसिकता को बदलें इस ओर भी सोचने की जरूरत है. इस पर ध्यान देना बहुत जरुरी है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img