शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश कर रहे युवाओं को जल्द ही 21 हजार पदों पर भर्ती की सौगात मिलने की संभावना बढ़ गई है. शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा विभाग में विभिन्न वर्गों में खाली पदों की संख्या तय की जा चुकी है. तो वहीं अब इन खाली पदों को भरने की ओर एक कदम आगे बढ़ा दिया गया है. विभाग की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति लेने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इन पदों को भरने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
8 वर्गों में निकाली जाएगी भर्ती
शिक्षा विभाग की ओर से व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक सहित कुल 8 अलग-अलग वर्गों में भर्ती प्रक्रिया निकालने की तैयारी की जा रही है. कुल 21 हजार 531 पदों को लेकर अब विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार है. अगल प्रशासनिक विभाग की इन पदों पर स्वीकृति मिलती है तो शिक्षा विभाग की ओर से मई के अंतिम सप्ताह से पहले संबंधित भर्ती एजेंसी को भर्ती की अभ्यर्थना भिजवाने की तैयारी की जा रही है.
इन वर्गों में स्वीकृति का इंतजार
शिक्षा विभाग की ओर से 21 हजार 532 पदों को लेकर जो भर्ती की तैयारी की जा रही है उसमें सबसे ज्यादा पद अध्यापक ग्रेड द्वितीय के 12 हजार 160 शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही व्याख्याता के 4 हजार 444 पद, वरिष्ठ अध्यापक के 2 हजार 561 पद, शारीरिक शिक्षक ग्रेड द्वितीय के 114 पद, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड के 567 पद, प्रयोगशाला सहायक के 251 पद, कनिष्ठ सहायक के 1 हजार 412 पद और शीघ्र लिपिक के 22 पदों को विभाग की ओर से भरने की कवायद शुरू की गई है.
पिछले दिनों मुख्य सचिव ने ली थी बैठक
आपको बता दें की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने पिछले दिनों शिक्षा विभाग की एक बैठक ली थी. इस बैठक में विभाग में पदों की आवश्यकता के अनुसार खाली पदों की जानकारी ली गई थी. जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से इन पदों की जानकारी मीटिंग में रखी गई थी. जिसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने इन भर्तियों को बजट 2022-23 की बजट घोषणा में शामिल क रते हुए आगे की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे.