अगर आप तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन को जानना आपके लिए बहुत जरुरी है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा.
परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए उठाए जा रहे कदम
प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी रूप से करवाने के लिए इस समय सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. और इसी कड़ी में पिछले कुछ समय में राजस्थान में आयोजित हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंटर में परीक्षार्थियों के प्रवेश को लेकर कड़े बदलाव किए गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जा रहा है. और यह नियम अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जारी गाइड लाइन में भी रखा गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है की परीक्षा की निर्धारित समय से एक घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा. सुबह 9.30 बजे से शुरू होने वाली पारी में प्रवेश 8.30 बजे तक ही दिया जाएगा वहीं दोपहर 3 बजे से शुरू वाली परीक्षा में प्रवेश 2 बजे तक ही दिया जाएगा
बोर्ड ने जारी की गाइड लाइन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है. गाइड लाइन के तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा. वहीं परीक्षा समय से एक घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य रहेगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को तय ड्रेस कोड के साथ ही सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षार्थियों को अपने साथ ई-प्रवेश पत्र, फोटो युक्त मूल पहचान पत्र, नवीनतम 2.5 गुणा 2.5 सीएम साइड की रंगीन फोटो, नीली स्याही का पादर्शी बाल पेन साथ लाना अनिवार्य रहेगा.
आज से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र
25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होने जा रही परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी आज से परीक्षा के प्रवेश पत्र राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है.