नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में गहन विचार विमर्श, कुलपतियों ने भी रखा अपना पक्ष

नई राष्ट्रीय नीति को लेकर इस समय विचार विमर्श और चर्चाओं का दौर जारी है. साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा पर बैठकों का दौर भी चल रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के 15 विश्वविद्यालयों के कुलपति और शिक्षाविदों द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा के लिए जयपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव सहित 15 विश्व विद्यालयों के कुलपतियों ने भी हिस्सा लिया. जिसमें राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो राजीव जैन भी मौजूद रहे.

उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर

बैठक की अध्यक्षता कर रहे उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने का संदेश देते हुए कहा कि 2020 एजुकेशन पॉलिसी को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है. बीच में कोरोना काल रहा जिसकी वजह से थोड़ा लागू करने में देरी हुई है. लेकिन इस तरह की मीटिंग से प्रदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटी क्या कर रही हैं, उनकी क्या प्रॉब्लम है, वहां किस तरह का रिसर्च हो रहा है, किस तरह के बच्चों का रुझान है, इस पर भी खुलकर चर्चा की जा रही है.

आने वाले समय में अलग-अलग यूनिवर्सिटी के साथ होंगी मीटिंग- राजेन्द्र यादव

उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग की 3 महीने में मीटिंग हुई है, और आने वाले समय में इसी तरह की मीटिंग अलग-अलग यूनिवर्सिटी में जाकर की जाएगी. जिससे आगामी दो महीने में नई शिक्षा नीति के तहत किस प्रकार से काम कर सकते हैं, कौनसे नए कोर्स लेकर आ सकते हैं, इस पर फैसला लिया जा सके. और जितना जल्दी हो सके नेक का इंप्लीमेंटेशन किया जा सके. यूनिवर्सिटी और कॉलेज एजुकेशन में छात्रों की उपस्थिति कम रहती है. जिसके लिए निश्चित तौर पर सिस्टम तैयार किया जा रहा है. ताकि बच्चों को अच्छा माहौल और एक्सपोजर मिले जिससे वो ज्यादा से ज्यादा क्लास में आ सकें. 

नेक ग्रेडिंग को लेकर सरकार कर रही है काम- राजेन्द्र यादव

उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि नेक की ग्रेडिंग को लेकर भी सरकार काम कर रही है. हर कॉलेज के पास इस स्तर की सुविधाएं भी नहीं हैं, फिर भी प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में युद्ध स्तर पर नेक ग्रेडिंग के लिए काम शुरू किया हुआ है. साथ ही प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थाओं में नेट ग्रेडिंग लागू हो, इसके लिए बीते दिनों इन कॉलेजों के साथ वार्ता की थी और उनसे कहा था कि नेक ग्रेड के अलावा भी उन्हें जो भी समस्याएं हैं, वो बताएं जिनसे उन्हें दूर किया जा सके.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img