कड़ाके की सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 14 जनवरी तक रहेंगे शीतकालीन अवकाश

प्रदेश में इस समय कड़ाके की सर्दी अपने पूरे चरम पर है. पिछले 1 सप्ताह से कड़ाके की सर्दी ने पूरे जनजीवन को खासा प्रभावित कर रखा है. कड़ाके की सर्दी की सबसे बड़ी मार पड़ रही है बच्चों पर. कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने बच्चों को बड़ी राहत दी है. जयपुर में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. हालांकि बीते दिन कलेक्टर की ओर से जयपुर के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ाते हुए 7 जनवरी तक किया था. लेकिन सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के शीतकालीन अवकाश को 14 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आदेश जारी किए गए हैं.

आदेशों की अवहेलना पर होगी कड़ी कार्रवाई

सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जहां जिला कलेक्टर की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक के शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. तो वहीं जयपुर की सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश भी दिया है कि आदेशों की सख्ती से पालना की जाए. यदि जयपुर की किसी निजी स्कूल द्वारा कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना की जाती है. तो ऐसे में इन स्कूलों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. हालांकि इस दौरान पूर्व निर्धारित परीक्षाएं यथावत रहेंगी. साथी ही स्कूल प्रशासन स्कूल कार्यों के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल बुला सकता है.

शिक्षा विभाग की ओर से सभी कलेक्टर को अवकाश का दिया गया है पावर

बीते दिन शिक्षा विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया था. जिसमें प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया था कि सर्दी की परिस्थितियों को देखते हुए जिलों में जिला कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करके शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने को लेकर फैसला ले सकता है. जिसके बाद जिन जिलों में कड़ाके की सर्दी के तेवर दिखा रही है वहां पर जिला कलेक्टर ने परिस्थितियों के अनुसार अवकाश घोषित कर दिए हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img