प्रदेश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए अब शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश में वृद्धि की जा रही है. बीकानेर निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए थे की जिलों में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किए जा सकते हैं. लेकिन बीते 4 दिनों से लगातार सर्दी अपना प्रकोप दिखा रही है. जिसके चलते अब स्कूलों में शीतकालीन अवकाश में वृद्धि के आदेश जारी होने लगे हैं. बीते दिन जहां भरतपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए तो वहीं आज जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी शीतकालीन अवकाश 7 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही जयपुर जिला कलेक्टर ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को सख्त हिदायत दी है की आदेशों की पालना नहीं करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर आयोजित होंगी.
बीते 24 घंटों में सर्दी के तीखे हुए तेवर के बाद लिया गया फैसला
बीते 24 घंटों की अगर बात की जाए तो सर्दी ने अपने तेवर और तीखे किए हैं. बीते 24 घंटों में जहां करीब दो दर्जन जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 3 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. इसके साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. साथ ही जयपुर में भी बीती रात का तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया.
सर्दी को देखते हुए शीतकालीन अवकाश में आगे भी हो सकती वृद्धि
शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि सर्दी के प्रकोप को देखते हुए अपने अपने जिलों स्कूलों में अवकाश का फैसला लिया जाए. ऐसे में मौसम विभाग की अगर माने तो आने वाले 48 घंटों के दौरान सर्दी अपने तेवर और तीखे करने जा रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को परिस्थितियों को देखते हुए शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक बढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया है.