प्रदेश में कड़ाके की सर्दी अपना प्रचंड प्रकोप दिखा रही है. बीते करीब 10 दिनों से राजस्थान के कई हिस्सों में जहां सर्दी ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तो वहीं राजधानी जयपुर में भी सर्दी ने न्यूनतम तापमान का अपना 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने जहां शीतकालीन अवकाश को बढ़ाते हुए 7 जनवरी करने का फैसला लिया था तो वहीं कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ाए थे. लेकिन अभी तक भी कई निजी स्कूलों की ओर से स्कूलों में छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं होने से निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक असमंजस की स्थिति में है.
कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को 14 जनवरी तक दी गई है राहत
पिछले दिनों जयपुर जिला कलेक्टर की ओर से आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे. इसके साथ ही आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे. जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से भी आदेश जारी किए गए थे. हालांकि सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं. लेकिन जयपुर के कई नामी स्कूलों ने अभी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी नहीं किए हैं.
25 दिसम्बर से शुरू हुए थे शीतकालीन अवकाश
इस सत्र में शीतकालीन अवकाश की शुरुआत 25 दिसंबर 2023 से की गई थी. इसके साथ ही शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी 2023 तक रखे गए थे. लेकिन बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश को बढ़ाते हुए 7 जनवरी तक किया गया है. इसके साथ ही सभी जिला कलेक्टर को निर्देश भी दिया गया था की सभी जिला कलेक्टर परिस्थितियों के अनुसार शीतकालीन अवकाश में वृद्धि कर सकता है. जिसके बाद जयपुर जिला कलेक्टर ने जयपुर में कक्षा 1 से 8वीं तक के शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी किए थे.