विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के आमेर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में आमेर को विकास का आधुनिक मॉडल बनाने की बात को फिर से दोहराया है. आमेर के कुंडा में एक सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सतीश पूनिया ने यह बात कही. इसके साथ ही आमेर के लिए हर कार्य को खुद की पहली प्राथमिकता भी करार दिया.
नवनिर्मित कक्षा कक्षों का किया उद्घाटन
कुंडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हाल ही में नवनिर्मित 6 कक्षा कक्ष और शौचालय सुविधाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में सतीश पूनिया पहुंचे थे. राउण्ड टेबल संस्था के सहयोग से किए गए कार्यों की सतीश पूनिया ने सराहना भी की. साथ ही आमेर को विकास को बात को भी दोहराया.
आमेर हर क्षेत्र में कर रहा तरक्की- सतीश पूनिया
डॉ. पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि, आमेर विधानसभा क्षेत्र हर सेक्टर में तरक्की कर रहा है और मेरा लक्ष्य है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, रोजगार, पर्यटन इत्यादि सभी सेक्टर में आमेर विकास का आधुनिक मॉडल बनकर पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बने, इसी प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्य किये जा रहे हैं. विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिये विधायक कोष, भामाशाहों व सीएसआर के सहयोग से आमेर विधानसभा क्षेत्र के तमाम राजकीय विद्यालयों में सुसज्जित भवन, क्लासरूम, डिजिटल क्लासरूम, खेल मैदान, खेल सामग्री, ई-लाइब्रेरी, शौचालय सुविधा इत्यादि विकास कार्य कराये गये हैं.
चिकित्सा क्षेत्र में भी आमेर में हुए बहुत से काम- सतीश पूनिया
वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिये आमेर सेटेलाइट अस्पताल को आधुनिक एम्बुलेंस, जालसू आदर्श सीएचसी को आधुनिक एम्बुलेंस एवं जरूरी स्वास्थ्य उपकरण इत्यादि सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही विभिन्न पीएसची में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान की गई है, जिससे आमजन को काफी राहत मिल रही है.
अब तक आमेर को दी गई सवा चार करोड़ रुपये की सौगात
गौरतलब है कि सतीश पूनिया ने विधायक कोष से अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 2 करोड़ एवं आमेर शहर के राजकीय विद्यालयों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 1 करोड़, आमेर शहर में पेयजल सुविधा के लिये लगभग सवा करोड़ की लागत से विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं. वहीं पिछले दिनों 8 अप्रैल को सतीश पूनियां ने आमेर शहर में वार्ड नंबर 3 और वार्ड 4 में सीसी सड़क निर्माण कार्य एवं ट्यूबवेल इत्यादि विकास कार्यों का लोकार्पण किया था.