विज्ञान हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, तकनीक इसके स्वरूप को हमारी जरूरतों में ढाल रही है। जयपुर में जुटे देशभर के युवा चेहरे इसी जरुरत को कार्यक्रम जज़्बा के जरिए नई उम्मीद दे रहे है। जयपुर में इसके प्री लांचिंग कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
सुविधाओं में सहयोगी प्रौद्योगिकी
प्रौद्योगिकी अभूतपूर्व रूप से निरंतर हम सभी को प्रभावित कर रही है और एक अभूतपूर्व दर से आगे बढ़ रही है, , लेकिन क्या आप मान सकते हैं कि टेक्नोलॉजी अब दुनिया के सबसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को हल करने की तरफ भी कदम बड़ा चुकी है, चाहे वो हेल्थ इश्यूज हों जैसे मेन्टल हेल्थ, डिप्रेशन और एंग्जायटी को बिना दवा के टेक्नोलॉजी से हल करना, यातायात पैटर्न और हॉर्न बजाने के मुद्दों को मैनेज करना, तलाक और ब्रेक अप के मुद्दों को हल करना, अस्पतालों में रक्त की कमी के गंभीर इश्यूज को आसानी से मैनेज करना और ऐसे ही कई इश्यूज को तकनीक की मदद से सुलझाना। और ऐसी ही कई अन्य सामाजिक समस्याएं ?
जी हां, इस दिशा में पहल की गई है और यह सब जयपुर के जी डी बडया ऑडिटोरियम में हुआ, इसमें राजस्थान और भारत के विभिन्न भागों से युवा एकत्र हुए, जो टेक्नोलॉजी की मदद से सामाजिक बदलाव और समाज को सशक्त बनाने की शुरुआत कर रहे हैं। आज जज़्बा, युवा एम्पावरमेंट उत्सव् को प्री लांच किया गया. इस अवसर इंजीनियरिंग के क्षेत्र से युवा छात्रों ने सामाजिक समस्याओं को तकनीक के माध्यम से सुलझाने के लिए इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का परिचय दिया तकनीक से सुसज्जित ये प्रोजेक्ट्स सामाजिक परिवर्तन के युग की शुरुआत करेंगे और बड़े पैमाने पर समाज को सशक्त बनाएंगे।
देशभर का ब्रेन इंवेंट में कर रहा शिरकत
इस कार्यक्रम का आयोजन लिनक्स वर्ल्ड (पी) लिमिटेड के संस्थापक, प्रौद्योगिकी गुरु और विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाले विमल डागा की ओर से आयोजित किया गया है। उनके साथ प्रसिद्ध करियर ट्रेनिंग और लाइफस्टाइल कोच प्रीति डागा भी शामिल हुईं। इस अवसर पर प्रौद्योगिकियों की दुनिया से दिग्गजों, कॉर्पोरेट जगत के प्रतिभाशाली पर्सनालिटी की भागीदारी भी हुई और इनमें रमेश पदमनाभन, निदेशक जीएलएस रेड हट, विक्रम मोटियानी, अरुण ऐपन, आबिद माटू, कुशल विजय, निखिल जैन, तान्या राजहंस, दीपेश चंद्रन, कृतिक सचदेवा, मयंक गोयल, शिवम यादुका और चंद्र शेखर सहित कई नाम शामिल है।
कौशल और रोजगार के भी अवसर
इसके साथ ही जज़्बा के प्री-लॉन्च इवेंट में युवाओं की पोटेंशियल और स्किल्स को एक्स्प्लोर करने , उन्हें आत्मनिर्भर और उद्यमी बनाने और नौकरी के अवसर पैदा कराने की दिशा में भी कदम बढ़ाये गए । प्री लॉन्च इवेंट के दौरान छात्रों ने ऐसी तकनीकों को विकसित करने की दिशा में काम शुरू किया जो लोगों को मानसिक स्वास्थ्य, डिप्रेशन , किसानो के लिए कृषि उपज बढ़ाने और साथ ही इसकी गुणवत्ता बढ़ाने, पर्सनालिटी के अनुसार फैशन सोलूशन्स ढूंढने, तलाक और ब्रेक अप के इश्यूज को सुलझाने , फैशन के बीच एक इंटरफेस बनाने, किसी भी नई घटनाओं में अपने नेटवर्क के बीच अंतर को पाटने में लोगों की मदद करने और चोरी जैसी घटनाओं आदि जैसे कई अन्य मुद्दों की समस्याओं को हल करने के लिए टेक्नोलॉजीज के निर्माण का परिचय दिया गया ।
रेड हैट दिवस का आयोजन
इस अवसर पर रेड हैट दिवस भी मनाया गया जिसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी और हार्ड वर्क से तैयार होने वाले इन प्रोजेक्ट्स को इंट्रोडयूस किया , इस दौरान वन टू वन सेशन द्वारा छात्रों को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ नेटवर्क बनाने के लिए भी यूनिक मंच प्रदान किया गया, सभी स्पीकर्स द्वारा राऊंड टेबल सत्र के ज़रिये आधुनिक रुझानों पर भी चर्चा की गयी । इन सभी सर्वोत्तम परियोजनाओं को टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स विमल डागा के संरक्षण में विकसित किया जाएगा और जज़्बा के फिनाले समापन समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। विमल और प्रीती डागा ने इस अवसर पर अपनी खुशी जताते हुए सभी युवाओं को प्रेरित किया और जानकारी देते हुए कहा के औसत से कम आंके जाने के बावजूद आज कई छात्रों ने ऐसी इनोवेटिव और लीक से हटकर प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की है जिसके परिणाम समाज कल्याण की दिशा में दूरगामी होंगे और मील का पत्थर साबित होंगे। इन सभी युवाओं का समर्पण और दृढ़ संकल्प प्रेरणादायक है और उनकी महत्वाकांक्षा का प्रमाण है ।
जज़्बा का यह प्री लॉन्च इवेंट एक बेहतरीन मंच बना जिसके द्वारा छात्र वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए अपनी रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल का उपयोग करेंगे , यह जानकारी देते हुए प्रीती डागा ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी, उन्होंने निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि आज इन युवा टीमों द्वारा पेश किए गए समाधानों से मैं वास्तव में प्रभावित हुई और इन सभी परियोजनाओं को जज़्बा के समापन के दौरान पूर्ण रूप में लॉन्च किया जाएगा।