JEE advance result 2023 rajasthan :कोटा न फिर मारी बाजी ,टॉप 10 में से टॉप 4 कोटा से ,राघव गोयल का रहा चौथा स्थान

JEE एडवांस रिजल्ट 2023 आज सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है। कोटा ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. राघव गोयल ने चौथा स्थान प्राप्त किया है।

वही प्रभव खंडेलवाल ने आल इंडिया रैंक-6, मलय केडिया ने आल इंडिया रैंक 8 और नागिरेड्डी बालाजी ने आल इंडिया रैंक 9 प्राप्त की है. इसके साथ ही कोटा में खुशियों के ढोल बज गए.

स्टार्ट अप शुरू करना चाहता हूं-राघव

राघव गोयल ने बताया- आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद स्टार्ट अप शुरू करना चाहता हूं। इसके अलावा मैथ्स सब्जेक्ट को भी एक्सप्लोर करना चाहता हूं। मैं जो भी करता हूं, इंटरेस्ट लेकर ही करता हूं। वो चाहे पढ़ाई हो, स्पोर्ट्स हो या फिर कुछ और एक्टिविटी। मेरा शुरू से विजन क्लीयर था कि आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेना है। मैंने 10वीं कक्षा 99.4 प्रतिशत और 12वीं कक्षा इसी साल 97.4 प्रतिशत अंकों से पास की है। कोटा में जेईई की कोचिंग ली।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img