इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ गुवाहाटी जल्द ही जेईई एडवांस 2023 की रेस्पॉन्स शीट जारी करने वाली है । आईआईटी जेईई की रिस्पांस शीट एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की जाएगी।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ गुवाहाटी जल्द ही जेईई एडवांस्ड 2023 की रेस्पॉन्स शीट जारी करने वाली है आपको बता दें कि आईआईटी जेईई के रिस्पांस शीट एंड जेईई की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की जाएगी। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि रिस्पांस शीट जारी करने के लिए शाम 5:00 का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की भी 11 जून को जारी कर दी जाएगी। फाइनल आंसर की ओर रिजल्ट 18 जून को जारी किया जाएगा।
JEE Advanced 2023: कैसे डाउनलोड कर सकते हैं1.सबसे पहले जेईई एडवांस की वेबसाइट JEE Advanced-jeeadvanced.ac.in
पर जाएं
1.सबसे पहले जेईई एडवांस की वेबसाइट JEE Advanced-jeeadvanced.ac.in
पर जाएं।
2. इसके बाद नीचे दिए गए लिंक IIT JEE response sheet पर क्लिक करें लॉगइन डीटेल्स डाले और सबमिट करें।
आपकी रिस्पांस शीट सामने आ जाएगी।
3.इसे ध्यान पूर्वक चेक करें और डाउनलोड कर ले।
4.एक प्रिंटआउट संभाल कर रख ले।
आपको बता दें कि देश के आईआईटी ने नामांकन के लिए 4 जून को जेईई एडवांस भारत के 9 राज्यों समेत 221 शहरों में हुआ है। परीक्षा दो शब्दों में आयोजित की जाएगी पहेली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट 2:30 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी।
जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी, आईआईएससी, आईआईएसईआर, वह देशभर के अन्य टॉप संस्थानों में प्रवेश मिलता है, जेईई में एडवांस भाग लेने से पहले छात्रों को जेईई मेन में भाग लेना पड़ता है। जेईईमेन में टॉप स्कोर करने वाले ढाई लाख छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका दिया जाता है।
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट