जेईई मेन सेशन 1 के प्रवेश पत्र जारी, 24 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) के पहले सेशन के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. एनटीए की ओर से 21 जनवरी 2023 को हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर प्रवेश पत्र जारी किए हैं. जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट से लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं.

ये रहेगा पहले सेशन का परीक्षा कार्यक्रम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई के पहले सेशन का परीक्षा कार्यक्रम 24 जनवरी, 25 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को किया जाएगा, इसके साथ ही 1 फरवरी को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही पेपर 2 के लिए 28 जनवरी को सिर्फ दूसरी पारी में परीक्षा का आयोजन होगा. नये टाइम टेबल के अनुसार 27 जनवरी को दोनों शिफ्ट की परीक्षा और 28 जनवरी को पहली शिफ्ट की परीक्षा को  हटा दिया गया है.

इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन 2023 सेशन 1 के एडमिड कार्ड लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जेईई मेन की आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें. अब जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड जमा करें और डाउनलोड करें. 

पहले सेशन के लिए 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

24 जनवरी से शुरू होने जा रही जेईई मेन के लिए करीब 9 लाख 15 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है. जेईई मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी तक चली थी. तो वहीं बीते दिन एनटीए की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई थी. पहले सेशन का आयोजन जहां जनवरी में किया जा रहा है तो वहीं जेईई मेन के दूसरे सेशन का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. जिसके आवेदन बाद में अलग से लिए जाएंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img