झारखण्ड सरकार की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सुधार करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. झारखण्ड सरकार की ओर से अब 10वीं और 12वीं में टॉपर्स को जहां 3 लाख रुपये तक नकद पुरुरस्कार के साथ ही लैपटॉप और मोबाइल वितरित करने का फैसला लिया है. झारखण्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में स्टेट लेवल पर प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक नगद प्रोत्साहन पुरस्कार, लैपटॉप, मोबाइल मिलने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है.
पिछले साल की थी घोषणा. लेकिन धरातल पर इस साल आने की उम्मीद
झारखण्ड सरकार की ओर से पिछले साल के बीच में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए इसकी घोषणा की थी. लेकिन बजट घोषणा के लागू नहीं होने से अभी तक बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था. लेकिन अभ राज्य योजना प्राधिकृत समिति ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को आखिरकार मंजूरी दे दी है. साथ ही अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखने के साथ ही इसके लागू होने की पूरी संभावना जल्द ही जताई जा रही है.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में झारखण्ड काफी पीछे, सुधारने के लिए लिया था फैसला
देश का कोई भी राज्य हो. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कभी पीछे नजर नहीं आना चाहता है. शिक्षा के क्षेत्र में अगर अग्रणी राज्यों की बात की जाए तो झारखण्ड कतार में काफी पीछे नजर आता है. केरल जहां शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर पहले पायदान पर काबिज है तो वहीं राजस्थान दूसरे और कर्नाटक तीसरे नम्बर पर काबिज है. लेकिन झारखण्ड देश में टॉप-10 की सूची से भी बाहर है. ऐसे में झारखण्ड सरकार की ओर से शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए यह फैसला लिया गया है.
सरकार की योजना का इन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
झारखण्ड सरकार द्वारा बजट में जो घोषणा की गई थी उसके आधार पर जैक बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएससी से मेट्रिक और इंटर की परीक्षा प्रथम, द्वितीय और तृतीय ( स्टेट टॉपर) रैंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. स्टेट में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 3 लाख रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 2 लाख रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इन सभी विद्यार्थियों को 60 हजार रुपये तक का लैपटॉप और 20 हजार रुपये तक का मोबाइल भी प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा