शॉर्ट टर्म कोर्स करने के इच्छुक सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जामिया मिलिया इस्लामिया से यह कोर्स हो सकता है। इनमें से कुछ कोर्स ऑनलाइन तो कुछ और ऑफलाइन मोड से होंगे। साथ ही कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को प्लेसमेंट असिस्टेंट भी मिलेगा। इन कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है।
उम्मीदवार जामिया मिलिया इस्लामिया ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद लिंक के जरिए खुद को रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं साथ ही एडमिट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 जुलाई 2023 है।
कामकाजी लोगों के लिए इवनिंग मैच रहेगा
इन कोर्स को जामिया मिलिया इस्लामिया का सेंटर फॉर इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप संचालित करेगा। कोर्स में कामकाजी, पेशेवर , उद्यमी ,विश्वविद्यालय के छात्र और नौकरी चाहने वाले भी एडमिशन ले सकते हैं। कामकाजी लोगों के लिए विनिंग मैच भी चलाए जाएंगे यह कोर्स 3 माह से लेकर 6 माह तक की अवधि तक के होंगे।
हर कोर्स की अलग फीस
पिन कोड को करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिस का भुगतान करना होगा यह फीस कोर्ट के अनुसार अलग-अलग तय की गई है जो 3000 से लेकर ₹12000 के बीच में है।
कोर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार नंबर और ऑफिशल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। कांटेक्ट नंबर+91-11-26981717 एक्सटेंशन -2590 व 2591, ईमेल आईडी cie@jmi.ac.in
जामिया द्वारा संचालित शॉर्ट टर्म कोर्स की सभी लिस्ट
1. बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग
2.परफॉर्मेंस मार्केटिंग
3.फैशन डिजाइनिंग
4.एक्सेल सीखें
5.वीडियोग्राफी और स्टिल फोटोग्राफी
6.बेसिक्स टेलरिंग एन्ड एम्ब्रॉयडरी
7.एडवांस टेलरिंग एन्ड एम्ब्रॉयडरी
8.बेसिक्स ब्यूटीशियन ट्रेनिंग
9.एडवांस ब्यूटीशियन
10.कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
11.बेकरी ट्रेनिंग
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|
इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग
प्लंबर ट्रेनिंग