जोसा काउंसलिंग 19 जून से शुरू 20% सीटों पर लड़कियों को एडमिशन

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने आईआईटी, एनआईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग की तारीख को ऑफिशल वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं।

काउंसलिंग प्रोसेस 19 जून को सुबह 10:00 बजे शुरू कर दी गई है। जोसा शेड्यूल जारी होने के बाद जल्द ही एनपीए की तरफ से जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

खासा तारीखें

राउंड वन के लिए काउंसलिंग 2023 सीट का रिजल्ट: 30 जून

राउंड टू के लिए काउंसलिंग 2023 सीट का रिजल्ट: 6 जुलाई

जोसा काउंसलिंग आवेदन की आखिरी तारीख: 28 जून

मॉक सीट एलॉटमेंट की तारीख: 25 जून

एडमिशन का अच्छा मौका

आपको बता दें कि अप्रवासी भारतीयों के बच्चों को पूरे 2 साल की रोक के बाद सभी 114 तकनीकी संस्थानों में एडमिशन का मौका मिल रहा है। सरकार ने अदालत के आदेश के बाद 2021 में अपने नोटिफिकेशन में संशोधन किया है साथ ही प्रवासी भारतीयों के बच्चों को वर्ष 2037 तक ही भारतीय छात्रों को सीट पर एडमिशन मिलेगा। इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि इस वर्ग में केवल दिव्यांग और लड़कियों को ही आरक्षित सीट मिलेगी।

20 फ़ीसदी सीटें छात्रों के लिए

आईआईटी और एनआईटी में 20 पृष्ठीय अतिरिक्त सीटों पर लड़कियों को एडमिशन मिलेगा इसका मकसद यह है कि लड़कियों को देश के इंजीनियरिंग संस्थानों से जोड़ा जा सके।

ये नए संस्थान जुड़े

जोसा काउंसलिंग 2023 में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना और देवगढ़ का ऑफ केंपस, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु भी जुड़ गया है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाए।

“जोसा रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।

सभी जरूरी क्रैडेंशियल्स दर्ज करें।

जोसा 2023 चॉइस फिलिंग फॉर्म भरे।

अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img