पत्रकारिता यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, 7 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

हरदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह और 5वां स्थापना दिवस राजस्थान यूनिवर्सिटी के आरए पोद्दार प्रबंध संस्थान में आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहे. वहीं हरदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर सुधी राजीव सहित यूनिवर्सिटी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

7 छात्रों को गोल्ड मेडल किए गए वितरित

राजस्थान यूनिवर्सिटी के आरए पोद्दार प्रबंध संस्थान में आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में कुल 79 विद्यार्थियों को उपाधियों का वितरण किया गया. वहीं 7 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए गए. इसके साथ ही और प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्‍थान प्राप्त करने वाले कुल 21 विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली सभी 7 छात्राएं ही रही. 

छात्राएं बढ़ा रही राजस्थान का गौरव- कलराज मिश्र

कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि एक बार फिर से उपाधियां और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों की सूची में छात्राओं ने बाजी मारी है. और ये बड़ी ही खुशी की बात है कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं हैं. दीक्षांत का मतलब शिक्षा का अंत नहीं है. पत्रकारिता के क्षेत्र में आज बहुत चुनौतियां है. देश और दुनिया की तमाम खबरों की जिम्मेदारी पत्रकारों पर होती है. इसलिए समाज की सच्चाई को दिखाने के साथ ही अपने कर्तव्यों का पालना करना चाहिए.

नियमित शिक्षकों की आवश्यकता- कलराज मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में नियमित शिक्षकों की कमी है. इसलिए सरकार पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नियमित भर्ती करनी चाहिए. हालांकि यह बात मुख्यमंत्री की मौजूदगी में करने वाली है. लेकिन वो आज यहां नहीं पहुंच पाए हैं. इसलिए उन तक इस बात को पहुंचाई जाएगी की जल्द ही पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की नियमित भर्ती की जाए.

79 विद्यार्थियों को दी गई उपाधि- सुधी राजीव

हरदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर सुधी राजीव ने बताया कि पत्रकारिता यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह के साथ ही 5वां स्थापना दिवस भी आयोजित किया गया है. 79 विद्यार्थियों को उपाधियां तो 7 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल का वितरण किया गया है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img