केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती 2022 की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है. प्राथमिक शिक्षक, अधिकारी और अन्य पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित (CBT) परीक्षाओं का कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी कर दिया है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा तिथि देख सकते हैं.
7 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाएं
केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीआरटी ( म्यूजिक), टीजीटी, पीजीटी, फाइनेंस ऑफिसर, एई (सिविल) और हिंदी ट्रांसलेटर, पीआरटी के पदों के लिए परीक्षा तिथि जारी की गई है. इन परीक्षाओं की शुरुआत 7 फरवरी 2023 से होगी जो 6 मार्च 2023 तक चलेगा. केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी विज्ञापन 15 और 16 के सीधी भर्ती के माध्यम से सभी पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का अस्थाई कार्यक्रम जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल होन वाले उम्मीदवारों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा परीक्षा को लेकर जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. जो ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे.
विभिन्न वर्गों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी
7 फरवरी को जहां असिस्टेंट कमिश्नर के पद की परीक्षा आयोजित होगी. तो वहीं 8 फरवरी को प्रिंसिपल पद, 12 से 14 फरवरी तक टीजीटी, 16 फरवरी से 20 फरवरी तक पीजीटी, 20 फरवरी को फाइनेंस ऑफिसर, हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा, 21 से 28 फरवरी तक पीआरटी, 1 मार्च से 5 मार्च तक जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट और 6 मार्च को लाइब्रेरियन पद की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
इस प्रकार की होगी चयन प्रक्रिया
केन्द्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा पास करने वाले चयनित उम्मीदवारों को उसके बाद कौशल परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन जैसे विभिन्न चरणों से चयनित अभ्यर्थियों को गुजरना होगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन और अन्य खाली पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 2 जनवरी तक रखी गई थी.