24 फरवरी से 2 मार्च तक राजस्थान रोडवेज में करीब 10 लाख युवाओं के लिए यात्रा एक दम निशुल्क रहेगी. सात दिनों तक राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा को लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. यह यात्रा तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रहेगी. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक होने जा रहा है. रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले से परीक्षा समाप्त होने के एक दिन के बाद तक रहेगी.
प्रवेश पत्र दिखाकर की जा सकेगी यात्रा
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर निशुल्क यात्रा का लाभ ले सकेंगे. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ ही अपनी एक पहचान पत्र भी दिखाना होगा. हालांकि रोडवेज बस में परीक्षा के दौरान यात्रा को लेकर कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसके तहत परीक्षार्थियों को बस में निशुल्क यात्रा का लाभ परीक्षार्थी के गृह जिले से परीक्षा केन्द्र जिले तक ही मिलेगा. इसका अलावा परीक्षार्थी कहीं अन्य स्थान पर जाने के लिए इस यात्रा का लाभ नहीं उठा करेंगे.
11 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
48 हजार पदों पर आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा. 5 दिनों तक 9 पारियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान के 11 जिलों में किया जाएगा. 5 दिनों तक 9 पारियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लेवल-1 के 21 हजार पदों के लिए करीब 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं लेवल-2 की परीक्षा के लिए करीब साढ़े 7 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 25 फरवरी को सुबह पहली पारी में लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा वहीं अन्य 8 पारियों में लेवल-2 के विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
ब्लू लाइन बसों में ही मिलेगा लाभ
रोडवेज की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 7 दिनों तक परीक्षार्थी सिर्फ राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा अन्य किसी बस या निजी बस में परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा का लाभ नहीं मिल सकेगा.