बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले जान ले यह बड़ी बात, परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी

मार्च में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. 9 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी वहीं 16 मार्च से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फिलहाल 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन बोर्ड परीक्षाओं से करीब दो महीने पहले परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ाने वाली गाइडलाइन जारी हो चुकी है. आरबीएसई की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के तहत बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की 75 फीसदी अनिवार्यता कर दी गई है. 

कोरोना के चलते तीन साल से मिल रही थी छूट

साल 2020 की बात की जाए तो मार्च में कोरोना की दस्तक के साथ ही शिक्षण गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई थी. कोरोना का असर कम होने के बाद 2020 में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया. उसके बाद साल 2021 और साल 2022 में भी कोरोना के साये के बीच ही विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा देनी पड़ी थी. लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते बोर्ड परीक्षाओं को 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता से छूट मिली थी. लेकिन अब पूरी तरह से कोरोना से राहत मिलने के साथ ही शिक्षण गति ने रफ्तार पकड़ी है और पिछले 1 साल से नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन हो रहा है. जिसके चलते बोर्ड परीक्षाओं में 75 फीसदी उपस्थिति होने की गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

1 मार्च तक स्कूलों को भेजनी होगी उपस्थिति रिपोर्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को गाइडलाइन जारी करते हुए 1 मार्च तक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति की गणना स्कूल खुलने की तिथि से की जाएगी. इसके अनुसार जून 2022 में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया था. इसके साथ ही जून 2022 से 16 फरवरी 2023 तक की उपस्थिति रिपोर्ट स्कूलों को भेजनी होगी.

9 मार्च और 16 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होगा. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल तक होगा. 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर रोल नम्बर बोर्ड की ओर से जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा से एक हफ्ते पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img