केन्द्र और राज्य की परीक्षा एजेंसियों में समन्वय का अभाव होने का खामियाजा राजस्थान के लाखों परीक्षार्थियों को उठाना पड़ रहा है. 21 मई को राजस्थान में पीटीईटी (PTET) परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें करीब 5 लाख 21 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तो वहीं दूसरी ओर 21 मई रविवार को ही सीयूईटी (CUET) परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें करीब 14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने की संभावना है. जो 21 मई से 31 मई तक चलेंगी. ऐसे में लाखों परीक्षार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है कि 21 मई को रविवार को होने वाली कौनसी परीक्षा में वो शामिल हो.
21 मई को होगा इन दो परीक्षाओं का आयोजन
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) (NTA) द्वारा देश भर की 250 विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम यूजी 2023 का आयोजन कल 21 मई से 31 मई 2023 तक कर रही है. जिसमें करीब 14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं राजस्थान प्रदेश की गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, राजस्थान की ओर से भी 21 मई 2023 को पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा. पीटीईटी परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
21 मई को ऐसे हो रहा परीक्षा तिथियों में टकराव
पीटीईटी एंट्रेंस परीक्षा 2023 ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 21 मई सुबह 11 बजे से 2 बजे तक एक ही दिन आयोजित होगी. वहीं सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 ऑनलाइन व विभिन्न चरणों में आयोजित किया जाएगा. लेकिन सीयूईटी का प्रथम पेपर जिसमें सामान्य अध्ययन और अंग्रेजी विषय है उसकी परीक्षा 21 मई को होनी है, जिससे दोनों परीक्षाओं में टकराव की स्थिति के चलते देश प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को किसी एक परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा