हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में बढ़ी आवेदन की अंतिम तारीख, अब 24 जुलाई तक कर सकते है अप्लाई

Haridev joshi university: पत्रकारिता के क्षेत्र में भविष्य बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में 12वीं पास कर चुके स्टूडेंटन्स अब HJU की ऑफिशियल वेबसाइट hju.ac.in पर जाकर विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिया 24 जुलाई तक अप्लाई कर सकते है.

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने बताया कि यूनिवर्सिटी में सत्र 2023-24 से कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ ही मौजूदा पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप तैयार किया गया है. अब पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (बीए-जेएमसी) के साथ ही 4 वर्षीय बीए ऑनर्स (मीडिया स्टडीज) भी स्टूडेंट्स कर सकते हैं. इस पाठ्यक्रम के बाद स्टूडेंट सीधे एक वर्ष में ही एमए पूरा कर सकेंगे.

इसके साथ ही देश की दूसरी यूनिवर्सिटी और संस्थानों से स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी एक वर्षीय एमए कर सकेंगे. जबकि दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों- एमए (मीडिया स्टडीज), एमए (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमए (विज्ञापन एवं जनसंपर्क) एमए (न्यूज मीडिया) और एमए (विकास संचार) में भी आवेदन किया जा सकता है.

वहीं स्ववित्तपोषित पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ) एंड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी और पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जनसंचार के शिक्षण के लिए हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी देश का तीसरी और राजस्थान की इकलौती राज्य वित्त पोषित यूनिवर्सिटी है.

गर्ल्स को नहीं देनी होगी फीस

कुलपति ने बताया कि पाठ्यक्रमों को युवाओं में कौशल विकास और रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पब्लिक हेल्थ जैसे कोर्सेज शामिल किए गए हैं. वहीं राज्य और देशभर के युवाओं के लिए यहां फीस बहुत कम रखी गई है. जबकि सभी वर्गों की गर्ल्स, SC-ST और OBC के वर्ग (गैर-आयकरदाता) के स्टूडेंट्स से कोई शिक्षण शुल्क नहीं ली जाती है .

जिसकी वजह से केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि देशभर से भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स HJU में हर वर्ष एडमिशन लेते हैं. वहीं देश के दूसरे राज्यों से भी लड़कियां बड़ी संख्या में एडमिशन लेती हैं. क्योंकि यहां उनको शिक्षण शुल्क नहीं देना होता है. ऐसे में राजस्थान की HJU पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में देश का बेहतरीन संस्थान बन गया है.

By -Archana Yadav

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img