मदरसा विद्यार्थियों को भी मिलेगी 2 सेट निःशुल्क यूनिफार्म

जयपुर, 30 मई। राजस्थान मदरसा बोर्ड के अधीन पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी 2 सेट निःशुल्क यूनिफॉर्म दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर संचालित मदरसों में निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

गहलोत की स्वीकृति से पंजीकृत मदरसों के कुल 2 लाख 7 हजार से अधिक विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित होगी। इसमें 15.34 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में मदरसों में भी निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के संबंध में घोषणा की थी। 

सरकारी विद्यालयों में इस साल से वितरण
गौरतलब है कि राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल नवंबर में किया था। समग्र शिक्षा परियोजना अन्तर्गत 48,39,758 विद्यार्थियों (सभी लड़कियां, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, बीपीएल वर्ग के लड़के) को निःशुल्क यूनिफॉर्म के दो सैट के लिए राशि 290.39 करोड़ रुपए अनुमोदित की गई थी। इसमें से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का अंश क्रमशः 174.23 करोड़ रुपए एवं 116.16 करोड़ रुपए है। शेष रहे 19,18,419 विद्यार्थियों (सामान्य, ओबीसी, एसबीसी वर्ग के लड़के) के लिए राज्य सरकार राशि रुपए 115.10 करोड़ राज्य मद से वहन कर रही है। यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए राशि 200 रुपए प्रति विद्यार्थी को डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित किए जाने के लिए राज्य के वित्त विभाग की ओर से कुल राशि 94.61 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img