मदरसों का होगा आधुनिकीकरण, जल्द ही शिक्षा अनुदेशकों की होगी नियुक्ति

राजस्थान में मदरसों के हालात सुधार में जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. मदरसों का जहां आधुनिकीकरण होगा तो वहीं राजस्थान के जिन मदरसों में शिक्षा अनुदेशकों की आवश्यकता है वहां जल्द ही शिक्षा अनुदेशकों की नियुक्ति भी की जाएगी. इसको लेकर राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार ने गंभीरता दिखाई है. साथ ही सभी अधिकारियों को इस संबंध में कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं.

एमडी चोपदार ने ली अधिकारियों की बैठक

राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एम.डी. चौपदार ने सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मीटिंग की. जिसमें सभी अधिकारियों से एमडी चोपदार ने विस्तृत जानकारी ली. लंबे समय तक चली इस मीटिंग में मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एम.डी.चौपदार द्वारा सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को जिलों के सभी मदरसा की बेहतर मॉनिटरिंग व समय-समय पर जिलों के सभी मदरसा के निरीक्षण कर मदरसों की शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधारने, मदरसो के पंजीयन एवं क्रमोन्नत करवाने व मदरसों में नामांकन बढाने के निर्देश दिये.

मदरसा आधुनिकीकरण को लेकर की गई चर्चा

मीटिंग में एमडी चोपदार द्वारा मीटिंग मौजूद अधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के अधिकारियों से मदरसा आधुनिकीकरण योजना के कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही एमडी चोपदार ने संबंधित अधिकारियों को मदरसा आधुनीकीकरण के लिए मदरसों में जल्द से जल्द निर्माण करवाकर कार्य उपयोगिता प्रमाण पत्र मदरसा बोर्ड में भिजवाने के निर्देश दिये. 

शिक्षा अनुदेशकों की कमी पर जताई चिंता

मीटिंग में एमडी चोपदार ने समायोजन के बाद मदरसों में शिक्षा अनुदेशक के पद रिक्त करने पर चिंता भी जताई. इसके साथ ही मदरसों में रिक्त रहे शिक्षा अनुदेशकों के पदों को जल्द भरने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.  एमडी चोपदार ने कहा कि “प्रत्येक मदरसा में बेहतर व्यवस्था देने के लिए हम प्रतिबद्ध है ओर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं सही जाएगी” बैठक में राजस्थान मदरसा बोर्ड सचिव सैय्यद मुकरम शाह एवं बोर्ड के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img