बुधवार 15 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी का 10वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने 10वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की. दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने भी शिरकत की. राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति प्राचीन ज्ञान के आलोक में समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी. इससे विद्यार्थी हमारी संस्कृति के जीवन मूल्यों से जुड़े रहते आधुनिक विकास की ओर अग्रसर हो सकेंगे.
रोजगार मांगने की जगह रोजगार देने की सोच की जाए विकसित- राज्यपाल
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय विश्वविद्यालयों को वैश्विक रैंकिंग में स्थान दिलाने के लिए काम किया जाए. ताकि वह रोजगार मांगने के बजाए देने की सोच विकसित करे. नई शिक्षा नीति में ऐसे अनुसंधान और शिक्षण से जुड़े विश्वविद्यालयों की स्थापना पर जोर दिया गया है जिससे विद्यार्थी नवाचार एवं नए विषयों के अन्वेषण के लिए प्रेरित हो सकें. इसमें आदिवासी और स्वदेशी ज्ञान सहित भारतीय ज्ञान प्रणालियों को सटीक और वैज्ञानिक तरीके से पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने पर भी बल दिया गया है.
नई शिक्षा नीति में आकांशी क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रीय करने वाला- राज्यपाल
राज्यपाल कलराज मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति ऐसे आकांक्षी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने वाली है जिसमें बड़ी संख्या में छात्र आर्थिक, सामाजिक या जाति बाधाओं का सामना कर रहे हैं. इस शिक्षा नीति के तहत ऐसे जिलों को ‘विशेष शैक्षिक क्षेत्र’ के रूप में नामित कर उनके विकास की बात कही गयी है. उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जी.ई.आर ) केवल 27.1 प्रतिशत है, जो विश्व की तुलना में बहुत कम है. हमें इस अनुपात को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध रूप से लगातार काम करना होगा.
उद्यमिता के नवाचारों को दिया जाए बढ़ावा
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय भी स्थानीय उद्योगों से समन्वय स्थापित कर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता के नवाचारों को बढ़ावा दें जिससे भविष्य में विद्यार्थियों के कौशल का देश के विकास में अधिकाधिक उपयोग हो सके
राजस्थान के शैक्षणिक विकास में विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका- राजेन्द्र यादव
दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान के शैक्षणिक विकास में विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका है. युवा अपने ज्ञान को गहरा एवं व्यापक बनाएं, इसमें प्राचीनता और नवीनता का समावेश हो. मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है.
कुलपति ने प्रस्तुत किया यूनिवर्सिटी का प्रतिवेदन
कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल ने विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कुलपति शुक्ल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 179 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए हैं. साथ ही अपाला छात्रावास और आधुनिक सुविधाओं युक्त स्वराज सभागार का लोकार्पण किया गया. इससे पूर्व राज्यपाल का अजमेर आगमन पर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, जिला कलेक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने स्वागत किया.