अजमेर में आयोजित हुए मेगा जॉब फेयर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के सृजन में राजस्थान अग्रणी राज्य बनकर उभरा है. राज्य सरकार द्वारा लगभग डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है, लगभग इतनी ही प्रक्रियाधीन है. साथ ही, एक लाख नई सरकारी भर्तियों की घोषणा बजट में की गई है.राजस्थान में सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं को वृहद स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश भर में मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं.
रोजगार देना सरकारों की मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए- अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में आयोजित मेगा जॉब फेयर को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बड़ी आबादी युवाओं की है एवं इनको रोजगार देना सरकारों की मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए. राजस्थान के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है एवं इनको रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश भर में 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित करने की घोषणा बजट में की गई है. मेगा जॉब फेयर तभी कामयाब होंगे जब बड़े उद्योग और निवेशक प्रदेश में आएंगे. राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं से निवेश हेतु प्रदेश में उपयुक्त माहौल तैयार हुआ है एवं बड़ी संख्या में निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हुए हैं.
मिशन 2030 के तहत हो रहे काम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मिशन 2030 के तहत राजस्थान को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना राज्य सरकार का ध्येय है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य सरकार के लिए मुख्य प्राथमिकताएं है. पिछले 5 सालों में प्रदेश में 303 नए महाविद्यालय खोले गए हैं. इनमें 130 बालिका महाविद्यालय भी शामिल है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 30 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग का प्रावधान किया गया है. वहीं, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत 500 युवाओं को विदेश में निःशुल्क पढ़ाने का प्रावधान किया गया है. शिक्षा के अधिकार के तहत 8वीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है जबकि राजस्थान में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है.
मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की. इस दौरान मेगा जॉब फेयर के माध्यम से बड़े पैकेज पाने वाले युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम में प्रतिष्ठित कंपनियों व कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के बीच मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एमओयू हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर महिलाओं को 50-50 हजार राशि के चेक भी प्रदान किए.
शिक्षित युवाओं की बेरोजगारी देश में बड़ी समस्या- अशोक चांदना
कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि शिक्षित युवाओं की बेरोजगारी देश में बड़ी समस्या है. प्रदेश में युवाओं को मेगा जॉब फेयर के आयोजन से राहत मिल रही है. अजमेर मेगा जॉब फेयर से पहले आयोजित 5 मेगा जॉब फेयर से करीब 21 हजार युवाओं को नियुक्ति मिली है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में सर्वाधिक नौकरियां दी गई हैं. पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने से रोजगार के अवसर बड़े स्तर पर खुलेंगे.