एनटीटी शिक्षकों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रूप से देखा जा सकता है. शिक्षा विभाग की ओर से आज एक बड़ा आदेश जारी करते हुए करीब दो हजार से ज्यादा एनटीटी शिक्षकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं. कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से इस संबंध में आज जारी किए गए हैं. इसके साथ ही मर्ज किए गए सभी शिक्षकों को जल्द ही प्रदेश की विभिन्न अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पदस्थापित किया जाएगा.
करीब 1 हजार 835 शिक्षकों को किया गया मर्ज
महिला बाल विकास विभाग में काम कर रहे पूर्व प्राथमिक शिक्षक (एनटीटी) शिक्षकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं. इनमें समेकित बाल विकास सेवाएं ( महिला एवं बाल विकास विभाग ) में कार्यरत पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यायक जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1582 और अनूसूचित क्षेत्र के 253 पूर्व प्राथमिक शिक्षक ( एनटीटी) शामिल है.
जल्द ही अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में किया जाएगा पदस्थापन
शिक्षा विभाग की ओर से 1835 पूर्व प्राथमिक शिक्षकों के मर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं तो वहीं अब इन शिक्षकों को जल्द ही अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही आदेश में कहा गया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी (समेकित बाल विकास सेवाएं) इन शिक्षकों को उस जिले के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय के लिए कार्यमुक्त करे. जिस जिले में वे वर्तमान में काम कर रहे हैं.इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि डीईओ माध्यमिक इन शिक्षकों को आदेशों की प्रतीक्षा में कार्यग्रहण कराया जाना सुनिश्चित करें. शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद महिला बाल विकास विभाग ने भी एनटीटी शिक्षकों को तुरंत कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए.