शिक्षा राज्यमंत्री ने किया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कार्यशाला रिपोर्ट का विमोचन, अधिकारी रहे मौजूद

शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान द्वारा आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुपालना में एक दिवसीय कार्यशाला की रिपोर्ट बुकलेट का विमोचन किया गया. शिक्षा संकुल में आयोजित इस कार्यक्रम में इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रगति के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया.

भारत सरकार को प्रेषित करनी है रिपोर्ट

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से संबंधित निर्देशों के अनुसार प्रदेश में स्कूली शिक्षकों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित कर उसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजनी होती है. इस प्रावधान के तहत तैयार की गई कार्यशाला रिपोर्ट की रंगीन बुकलेट का विमोचन शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान द्वारा किया गया. प्रदेश में यह कार्यशाला सितंबर माह में आयोजित की गई थी. जिसमें विभिन्न विभागों के करीब 200 प्रतिभागी शामिल हुए थे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन में भारत के समाज को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जीवन एवं न्याय संगत ज्ञान समाज में बदलने में योगदान करना शामिल है. इसके साथ ही इस विजन में मौलिक कर्तव्य और संवैधानिक मूल्यों के प्रति गहरा बोध विकसित करना शामिल है. मानवाधिकारों, स्थायी विकास, वैश्विक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होना भी इसमें शामिल है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित 202 टास्क की प्रगति रिपोर्ट की प्रति माह गूगल टट्रेकर के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजी जाती है. यह विमोचन समग्र शिक्षा की समीक्षा बैठक में किया गया. जिसमें राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

शिक्षा राज्यमंत्री ने समग्र शिक्षा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली

शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की. शिक्षा मंत्री जाहिदा खान ने इस समीक्षा बैठक में विविध विषयों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत बिंदुओं पर प्रगति की जानकारी ली. बैठक में संबंधित प्रकोष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पीएमश्री योजना, CSR, गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण, इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लैब, सामुदायिक गतिशीलता, समावेशी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,स्कूलों में निर्माण कार्य आदि विषयों पर भी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img