राजस्थान विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय में बुधवार 26 अप्रैल को मॉक ट्रायल 2023 का आयोजन किया गया. विधि महाविद्यालय में आयोजित हुई इस मॉक ट्रायल का विषय “सरकार बनाम प्रशांत” के वाद पर आधारित रहा. वाद मुख्यतः दहेज मृत्यु, दहेज प्रताड़ना 304-B/302 कर पर केन्द्रित था. विद्यार्थियों ने गवाह, अभियोजन अधिवक्ता, बचाव पक्ष के अधिवक्ता, न्यायाधीश आदि भूमिकाएं निभाकर न्यायालय की प्रक्रिया को समझा.
प्रो. एस. एल. शर्मा, डीन सामाजिक विज्ञान रहे मुख्य अतिथि
राजस्थान यूनिवर्सिटी के विधि महाविद्यालय में आयोजित हुई इस मॉक ट्रायल में प्रोफेसर एसएल शर्मा डीन सामाजिक विज्ञान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विधि महाविद्यालय में मॉक ट्रायल की शुरूआत सुबह 10.30 बजे से हुई. डॉ. संजुला थानवी, हेड एवं डीन विधि विभाग एवं डॉ. जी. एस. राजपुरोहित प्राचार्य विधि महाविद्यालय केन्द्र-2, विशेष अतिथि रहे.
उत्साह के साथ छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
राजस्थान यूनिवर्सिटी के विधि महाविद्यालय में आयोजित मॉक ट्रायल में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में जोर शोर से भागीदारी ली. कार्यक्रम के अंत में डॉ. अंकिता यादव, प्राचार्य, विधि महाविद्यालय ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के प्रभावी समन्वय में डॉ. राजीव सोनी, डॉ. तरुण कुमार जोनवाल, डॉ. अभिषेक चायल, डॉ. ओम प्रकाश सिरवी, डॉ. नेहा दीक्षित, डॉ सुनीता शर्मा डॉ. सुरेन्द्र मीणा, डॉ. वाई. के गुप्ता, एडवोकेट कैलाश शर्मा, डॉ धर्मपाल सिंह, एड. दिनेश यादव, डॉ परमानन्द शर्मा, डॉ अमरदीप सिंह, एडवोकेट संग्राम सिंह, डॉ. मनोज निमेष ने प्रभावी भूमिका का निर्वहन किया.