जेईसीआरसी विश्वविद्यालय ने हाल ही में अपनी पहल, इकिगाई: परिचय खंड 2 के माध्यम से बच्चों के बीच मानसिक जागरूकता और आत्म-अन्वेषण को बढ़ावा देने के लिए और छात्रों के योगदान को पहचान ने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. जेईसीआरसी विश्वविद्यालय हमेशा बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य को लेके जागरूकता और सकारात्मकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और इकिगाई ऐसा ही एक प्रोग्राम है जो 6 महीनों तक 30 बच्चों को इंटरैक्टिव सत्रों और व्यक्तिगत परामर्श देता हैं और साथ ही उन्हे एक “सेफ नॉन जजमेंटल” स्पेस देता है ताकि वो अपने मानसिक स्वास्थ्य और खुद को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है.
एम-पावर इनिशिएटिव,आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट और जेईसीआरसी के बीच हुआ एमओयू साइन
इकिगाई के योगदान को मान्यता देने के लिए आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. नीरजा बिरला सहित विभिन्न गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की इस प्रतिबद्धता के अनुरूप, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, एम-पॉवर इनिशिएटिव और आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट ने यूनिवर्सिटी के भीतर एक परामर्श सेवा शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है. यह सेवा छात्रों को प्रशिक्षित पेशेवर प्रदान करेगी, जिससे उन्हें अपने व्यक्तिगत और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा और उन्हें एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद मिलेगी. आने वाले वर्षों में 15 हजार से अधिक बच्चे इस एमओयू के तहत मेंटल हेल्थ को लेके जागरूकता देने और सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में एक अहम भूमिका निभायेगी.
डॉ. नीरजा बिरला ने की सराहना
डॉ.नीरजा बिरला ने अपने वक्तव्य में जेईसीआरसी विश्वविद्यालय और इकिगाई की सराहना करते हुए कहा की यूनिवर्सिटी में ऐसा इनिशिएटिव एक बेहतर और तनाव मुक्त समाज की और कदम है. मंजिल से ज्यादा सफर महत्वपूर्ण है ये आपके व्यक्तित्व को बनाएगा और सवारेगा. इकिगाई 4 बिंदुओं का समागम है जो है पैशन,मिशन,वोकेशन और प्रोफेशन. साथ ही उन्होंने बच्चों को बताया की दूसरों की मदद करना और समाज को वापिस देना ही हमारा काम है.
धीमंत अग्रवाल और अमित अग्रवाल भी रहे मौजूद
इस मौके पर धीमंत अग्रवाल, स्ट्रैटेजिक हेड, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने इस पहल को छात्रों के जीवन को सुखद और चिंतामुक्त बनाने की ओर एक सराहनीय प्रयास बताया. अमित अग्रवाल,वाइस चेयरपर्सन,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने अपने संबोधन में मेंटल हेल्थ की आवश्यकता को समझते हुए कुछ फैक्ट्स बताए और उन्होंने एम-पावर,इनिशिएटिव,आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के साथ यूनिवर्सिटी के इस मेल को आत्म जागरूकता और मेंटल अवेयरनेस की ओर एक सफल कदम बताया है. कार्यक्रम में अर्पित अग्रवाल,वाइस चेयरपर्सन,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, चित्रा पारीक,प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और प्रवीण शेख, वाइस प्रेसिडेंट, एम-पावर , सुमेधा सोनी, कन्वेनर, इकिगाई और प्रणव शर्मा, फाउंडर इकिगाई भी मौजूद रहे.