फरवरी का महीना परीक्षाओं का महीने रहने वाला है. लम्बे समय बाद किसी एक महीने में प्रदेश की तीन बड़ी परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा. समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) और सीएचओ भर्ती का आयोजन होगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने जहां इन परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से करवाने की चुनौती रहेगी तो वहीं तीनों ही बड़ी परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की ओर से अपनी तैयारियां भी तेज कर दी गई है.
फरवरी की शुरूआत होगी समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) परीक्षा से
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) परीक्षा आयोजन किया जाएगा. 6 विभिन्न तरह की भर्तियों के लिए आयोजित होने जा रही समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) में 16 लाख 33 हजार 631 परीक्षार्थी शामिल होंगे. तो वहीं तीन दिनों में आयोजित होने जा रही इस भर्ती परीक्षा को 6 पारियों में आयोजित करवाया जाएगा.
19 फरवरी को होगी सीएचओ भर्ती, 92 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकंडरी स्तर ) परीक्षा के बाद 19 फरवरी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीएचओ भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. सीएचओ भर्ती परीक्षा में करीब 92 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
फरवरी के अंत में सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन, बोर्ड के सामने बड़ी चुनौती
48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास ही है. बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 4 दिनों तक 25 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा. परीक्षा के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है तो वहीं परीक्षा में दोनों ही लेवल में करीब 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के पंजीकृत होने की संभावना है.
तीनों ही परीक्षाओं को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
बोर्ड के सामने तीनों ही बड़ी परीक्षाओं को सफल बनाने की एक बड़ी चुनौती है. पिछले दिनों आरपीएससी की ओर से आयोजित की गई सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद बोर्ड की चिंतताएं पढ़ी हुई है. परीक्षाओं को पूरी पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए बोर्ड की ओर से अभी से तैयारियां तेज कर दी गई है. साथ ही बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा द्वारा समय समय पर परीक्षाओं को लेकर बैठकों का दौर जारी है.