लोकतंत्र और मानव अधिकारों की रक्षा, वर्तमान परिस्थितियों और कार्य योजना पर जयपुर में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

लोकतंत्र और मानव अधिकारों की रक्षा, वर्तमान परिस्थितियों और कार्य योजना पर जयपुर में 18 मार्च को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है. राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत 18 मार्च को सुबह 10.30 बजे होगी. राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें अधिवेशन को लेकर तमाम जानकारी दी गई.

आमजन में जागरूकता लाने के लिए हो रहा अधिवेशन

इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (आईएमसीआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा के पूर्व सदस्य मोहम्मद अदीब एवं राष्ट्रीय महासचिव तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कांफ्रेंस के संयोजक डॉ आजम बैग ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि  देश के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक विभागस्याओं से कार्य करने वाले बुद्धिजीवी एक साथ 18 मार्च सुबह 10.30 बजे एकत्रित हो रहे है. ताकि एकजुट होकर देश में मानवाधिकारों की रक्षा, संविधान की सुरक्षा और लोकतंत्र व्यवस्था को शक्ति प्रदान करें और आमजन में जागरूकता पैदा करें. 

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहेंगे मुख्य अतिथि

मोहम्मद अदीब ने जानकारी देते हुआ कहा कि आईएमसीआर राजस्थान चैप्टर के तत्वाधान में 18 मार्च को सुबह 10.30 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार में लोकतंत्र और मानवाधिकार- वर्तमान स्थिति और कार्य योजना पर राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री, जम्मू और कश्मीर डॉ. फारूक अब्दुल्ला, पूर्व केंद्रीय मंत्री और ट्रस्टी आईएमसीआर सलमान खुर्शीद होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सदस्य योजना आयोग और ट्रस्ट आईएमसीआर डॉ. सैयदा सैयदेन हमीद, पूर्व सदस्य, (RS) और अध्यक्ष आईएमसीआर मो. अदीब, लोक सभा सांसद (बसपा) और सदस्य ( ईसी) आईएमसीआर कुंवर दानिश अली, पूर्व सांसद (राज्यसभा), सी पी आई अज़ीज़ पाशा, सांसद (राज्यसभा), आर जे डी मनोज झा, दिल्ली विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. रतन लाल, ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर के अध्यक्ष सुनील शर्मा, विधायक किशनपोल, जयपुर एवं अध्यक्ष राज्य हज कमेटी अमीन कागजी, प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सूरज मंडल, मुस्लिम फोरम राजस्थान हाफिज मंजूर अली खान, आईआईटी दिल्ली एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रो विपिन त्रिपाठी, एडवोकेट और ट्रस्टी आईएमसीआर फुजैल अहमद अय्यूबी, सदस्य (ईसी) आईएमसीआर और संयोजक जयपुर कांफ्रेंस डॉ. आजम बेग सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मुल्क भर से बड़ी संख्या में शामिल होंगे. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img