सेंट विल्फ्रेड गर्ल्स कॉलेज में नेशनल सेमिनार का आयोजन

मानसरोवर स्थित सेंट विल्फ्रेड कॉलेज फॉर गर्ल्स में “बायोडाइवर्सिटी इन ह्यूमन हेल्थ एणअड एन्वायरमेंट” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सीमा श्रीवास्तव, वनस्पति शास्त्र के प्रो. रामावतार शर्मा, जंतु विज्ञान के प्रोफेसर पीसी माली और संस्था के मानद सचिव डॉ. केशव बड़ाया एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीष तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ.

राष्ट्रीय में प्रस्तुत किए गए व्याख्यान

एक दिवसीय इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में राजस्थान यूनिवर्सिटी के जंतु विज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमारी, एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक के प्रो विनीता शुक्ला, रूहलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से प्रो. गोपाल दीक्षित, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से प्रो. सीमा भदौरिया ने विषय संदर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए गए.

संगोष्ठी में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

सेंट विल्फ्रेड कॉलेज फॉर गर्ल्स में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में परिष्कार कॉलेज, स्टेनी मेमोरियल कॉलेज, बियानी कॉलेज, अमेटी यूनिवर्सिटी, राजपूताना कॉलेज, कोटपूतली व शहर के अनेक राजकीय व निजी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर एवं पीपीटी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत किया.

विषय की उपयोगिता व महत्व पर रखे गए विचार

एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में जैव विविधता बोर्ड राजस्थान जयपुर के डॉ. देवेन्द्र भारद्वाज और कॉलेज एज्युकेशन से डॉ. विनोद भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में विषय की उपयोगिता एवं महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए. संगोष्ठी में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए.

शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए संगोष्ठी जरुरी- डॉ. बड़ाया

संगोष्ठी के संयोजक एवं कॉलेज के मानद सचिव डॉ. केशव बडाया ने सभी सम्मानित अतिथियों को शॉल, साफा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. केशव बडाया ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरीके की संगोष्ठी शैक्षणिक क्षेत्र के विकास और उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने में सहायक है. संगोष्ठी की संयोजिका एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा तिवारी ने अपने उदबोधन मेमं कहा कि इस तरह की संगोष्ठी प्रत्येक विभागीय क्षेत्र में होनी चाहिए.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img