अब उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बढ़ाई आवेदन तिथि, अब 31 मार्च तक होंगे आवेदन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे. इससे पहले 28 फरवरी तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है

राजस्थान के मूल निवासियों के लिए है योजना- टीकाराम जूली

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि राजस्थान में विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि 28 फरवरी से बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दी गई है. राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण सस्थांओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों (कक्षा 11 एवं 12वीं के अतिरिक्त) को योजना का लाभ दिया जाता है

ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जा सकेगा आवेदन

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए विभाग की वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल SCHOLARSHIP SJE App  अथवा मोबाइल ऐप SJED SCHOLARSHIP RAJASTHAN पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. 

वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन तिथि पहले 28 फरवरी थी. लेकिन अब आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. इससे संबंधित विस्तृत जानकारी www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/ scholarship अथवा विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है. एवं विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img