स्कूलों में सत्र 2023-24 की शुरूआत होने जा रही है, स्कूलों में परिणाम जारी होने की प्रक्रिया जारी है. तो वहीं अब दूसरी ओर नया सत्र शुरू होने से पहले ही एनसीईआरटी की ओर से कोर्स में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर दी गई है. एनसीईआरटी की ओर से जहां 12वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक में बड़ा बदलाव करते हुए कुछ पाठ को हटाने का फैसला लिया गया है. वहीं हिंदी की पुस्तक से कुछ कविताएं और पैराग्राफ को हटाने के साथ ही कई अन्य अध्याय हटाने का फैसला भी लिया गया है.
12वीं की पुस्तक से हटाया मुगल साम्राज्य का पाठ
एनसीईआरटी की ओर से 12वीं की पुस्तक में बड़ा बदलाव करते हुए मुगल साम्राज्य के अध्याय को हटा दिया गया है. इतिहास की पुस्तक “थीम्स ऑफ इंडिनय हिस्ट्री-पार्ट 2” से बदलाव के तहत “किंग्स एंड क्राॉनिकल्स द मुगल कोट्र्स (16वीं और 17वीं शताब्दी)” से संबंधित पाठ को हटाया गया. अब नये सत्र से छात्र 12वीं इतिहास की पुस्तक से मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पढ़ पाएंगे.
देशभर की स्कूलों में लागू होती हैं एनसीईआरटी की पुस्तकें
एनसीईआरटी की ओर से किए गए इस बदलाव का असर पूरे देश की स्कूलों के पाठ्यक्रम में देखने को मिल सकता है. क्यूोंकि सीबीएसई के देशभर के स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू है. इसके साथ ही यूपी बोर्ड ने भी एनसीईआरटी की कई किताबों को लागू कर रखा है जिसके चलते यूपी बोर्ड के कोर्स में भी यह बदलाव देखने को मिलेगा.
हिंदी की पुस्तकों में भी किया बदलाव
एनसीईआरटी की ओर से इतिहास के साथ ही हिंदी की पुस्तकों में भी बदलाव करने का फैसला लिया है. हिंदी की पुस्तकों से भी कुछ कविताएं और पैराग्राफ को हटाने का फैसला एनसीईआरटी की ओर से लिया गया है. इसके साथ ही अन्य पुस्तकों में भी कई बदलाव करने का फैसला एनसीईआरटी की ओर से लिया गया है.
इन पुस्तकों में भी किया बदलाव
एनसीईआरटी की ओर से सिविक्स की पुस्तक में बदलाव करते हुए अमेरिकन हिजेमनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स और द कोल्ड वार एरा के पाठ को भी हटाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही 12वीं कक्षा के पाठ इंडियन पॉलिटिक्स आफ्टर इंडिपेंडेंस से भी दो अध्याय राइज ऑफ पापुलर मूमेंट्स और एरा ऑफ वन पार्टी डॉमिनेंस को हटा दिया गया है.
10वीं, 11वीं की पुस्तकों में भी किया बदलाव
इसके साथ ही 10वीं और 11वीं के पुस्तकों में भी कुछ अध्याय को हटा दिया गया है. 10वीं कक्षा की पुस्तक डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स-2 से लोकतंत्र और विविधता, लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन, और लोकतंत्र की चुनौतियों वाले पाठ को हटा दिया गया है. साथ ही 11वीं कक्षा की पुस्तक विश्व इतिहास में से सेंट्र्ल इस्लामिक लैंड्स, संस्कृतियों का टकराव और औद्योगिक क्रांति जैसे अध्याय हटा दिए गए हैं.