गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसयूआई ने निकाली तिरंगा यात्रा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रैली निकालते हुए एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया. राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट से अमर जवान ज्योति पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में एनएसयूआई छात्र नेता, पदाधिकारियों और आम विद्यार्थी शामिल हुए.

राजस्थान यूनिवर्सिटी से शुरू की गई तिरंगा यात्रा

एनएसयूआई की ओर से हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. तिरंगा यात्रा की शुरुआत राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट से हुई. जिसके जेडीए चौराहा. रामबाग चौराहा और अम्बेडकर सर्किल से होते हुए तिरंगा यात्रा अमर जवान ज्योति पहुंची. करीब दो किलोमीटर की इस तिरंगा यात्रा में भारत माता के जय घोष के नारे लगाते हुए पैदल निकाली गई. जिसका समापन मानव श्रृंखला बनाते हुए अमर जवान ज्योति पर किया गया.

100 मीटर का तिरंगा पकड़े सैकड़ों छात्र निकले सड़कों पर

एनएसयूआई की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा में 100 मीटर का तिरंगा हाथों में पकड़े युवाओं ने भारत माता के जयघोष के साथ पूरा आसमान गुंजायमान हुआ. इस दौरान जिन रास्तों पर तिरंगा यात्रा निकली वहां आम लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा का स्वागत भी किया गया.

हर साल 25 जनवरी को निकाली जाती है तिरंगा यात्रा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि भारतीय तिरंगा शौर्य और बलिदान और साहस का प्रतीक है और युवाओं में देश भक्ति की अलख जगाने के लिए एनएसयूआई की ओर से हर साल 25 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. इस तिरंगा यात्रा में एनएसयूआई के अमर दीप परिहार, रामसिंह सामोता, गोविंद मलिंडा, राजेन्द्र गोरा, महेश चौधरी, हितेश यादव, मनमोहन शर्मा, हेमंत पुजारी सहित एनएसयूआई के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

मानव श्रृंखला बनाकर किया गया समापन

राजस्थान यूनिवर्सिटी के अमर जवान ज्योति पर निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का समापन अमर जवान ज्योति पर किया गया. तिरंगा यात्रा के दौरान एकत्रित हुए छात्रों द्वारा अमर जवान ज्योति पर मानव श्रृंखला बनाकर समापन किया गया

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img