प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, मॉडल उत्तर कुंजियां जारी, 

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राप्तांको की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है. वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 12 से 15 फरवरी और हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज, हिंदी, इंग्लिश, सामान्य व्याकरण, साहित्य एवं व्याकरण विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. आरपीएससी की ओर से 15 से 17 नवंबर 2022 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.

7 फरवरी रात 12 बजे तक आपत्तियां होंगी दर्ज

आयोग के उपसचिव सुनील रांका ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 5 फरवरी से 7 फरवरी 2023 को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से या फिर  9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राप्तांको की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है. आयोग संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के तहत 30 अगस्त 2022 को जारी मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे उत्कृष्ट खिलाडी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार यह अवसर दिया जा रहा है. उक्त वर्ग के अभ्यर्थी 6 फरवरी से 15 फरवरी 2023 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

 वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 5 फरवरी 2023 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकेगी. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिवस पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओं पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.

हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा 10 फरवरी को

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा 2022 (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं विभाग) का आयोजन 10 फरवरी 2023 को अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img